इसरत जहां बनी अरसली उत्तरी पंचायत की मुखिया
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
श्रीबंशीधर नगर स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण की मतगणना जारी है. मतगणना के तीसरे दिन गुरुवार को भवनाथपुर प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत से इसरत जहां मुखिया के लिए निर्वाचित हुई हैं. इसरत जहां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिना देवी को पराजित किया है. मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में इसरत जहां को कुल 1365 वोट मिले हैं, जबकि रिना देवी को कुल 793 मत मिले इसरत जहां ने निर्वाचित हुए। उधर जीत के बाद इसरत जहां की अपने पंचायत में खूब चर्चा हो रही है.लोगों का कहना है कि यही भारतीय लोकतंत्र की खुबसूरती है.निर्देशक तासवीन अंसारी ने पंचायत की जनता को आभार व्यक्त किया इस जित मे खुशी का इजहार करते दिखे पंचायत वाशी रामप्रीत कोरबा इरसाद अंसारी, विनोद चंद्रवंशी ,उपेंद्र वियार ,राजकुमार बियार ,रामाशीष मेहता , संतोष सोनी , महेंद्र बियार, बबलू शाह , राजेश्वर शर्मा, बिंदुल राम , मनोज शर्मा ,अमीत कुमार रजक, धर्मेंद्र यादव, नंदू सेठ, सुदामा विश्वकर्मा, सुरेश शाह ,रमेश राम, अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजुद थे