October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर पिकेट प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर का,किया तबादला

Advertisement

पुलिस उप-महानिरीक्षक राँची के निर्देश से लोहरदगा एसपी ने,पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर पिकेट प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर का,किया तबादला

झारखंड न्यूज 24 – लोहरदगा
इमरान हुसैन

Advertisement

लोहरदगा जिले के अंतर्गत सभी थाना और पिकेट के, पुलिस निरीक्षक,पुलिस अवर निरीक्षक को स्थानांतरित करते हुए नाम के सामने अंकित अंचल,थाना,पिकेट, प्रतिष्ठान में पदस्थापित किया गया।
जैसे कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव बने लोहरदगा सदर थानेदार,किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार को बनाया गया कुडू थाना के नये थाना प्रभारी, नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना के थानेदार सनी कुमार को बनाया गया किस्को थाना के नये थाना प्रभारी,पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा बने सेन्हा थाना प्रभारी,सूरज प्रसाद को बनाया गया मुर्मू पिकेट के प्रभारी,जोबांग थाना प्रभारी गौतम कुमार यादव बने भंडरा थाना के नये थाना प्रभारी,विश्वजीत कुमार सिंह बगडू थाना प्रभारी बनाए गए। देवदरिया पिकेट के प्रभारी विकास कुमार विश्वकर्मा का तबादला भंडरा थाना में किया गया, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा अंचल से कुमार सरयू आनंद को किसको अंचल पदस्थापित किया गया, चंद्रमोहन हाँसदा किस्को से पुलिस निरीक्षक लोहरदगा का जिम्मा दिया गया,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोहरदगा थाना से प्रभारी सी.सी.आर. लोहरदगा, शशि शेखर लोहरदगा थाना से जोबांग थाना प्रभारी का जिम्मा दिया गया, पुलिस अवर निरीक्षक अनंत मरांडी को सेरेंगदाग थाना प्रभारी बनाया गया, सुजीत कुमार सिंह पुलिस केंद्र लोहरदगा से पेशरार थाना प्रभारी का जिम्मा, अभिषेक कुमार तिवारी भण्डार थाना प्रभारी से चैनपुर पिकेट का प्रभार दिया गया,जोसफिना हेम्ब्रम महिला थाना से कुडु थाना हुए स्थानांतरण, अभिनव कुमार किस्को से जिन्हें कुडु थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया , शशि शेखर कुमार लोहरदगा थाना से जोबांग थाना प्रभारी बनाया गया ,पुलिस अवर निरीक्षक नविता कुमारी महतो को दी गई महिला थाना की जिम्मेवारी कुल 29 पदाधिकारी को लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने तबादला किएI
आने वाले समय में सभी नव पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप निरीक्षक अपने कर्तव्य का अच्छे से अपने क्षेत्र में पालन करने का कार्य करेंगे तथा अपने-अपने नए पदस्थापित स्थल में पूर्ण रूप से ईमानदारी पूर्वक योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

*पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने फीता काटकर किया प्रज्ञा केंद्र एवं प्राची मोबाइल शॉप का उद्घाटन।*

hansraj

स्थानीय हक अधिकारों को समर्पित जनसंवाद यात्रा की शुरुआत

hansraj

एलपी को पिकअप ने मारी टक्कर, टमाटर लादा पिकअप वैन पलटा

hansraj

भवनाथपुर कांडी के मुख्य मार्ग पर चलती हुई बाईक से गिर कर महिला हुई घायल

hansraj

हनुमान जन्मोत्सव पर बेटियों ने बनाए हनुमान के मनमोहक एवं सुंदर चित्र

jharkhandnews24

ग्राम प्रधानों को मिले 15वाँ वित्त आयोग का अधिकार: आदर्श लक्ष्य

jharkhandnews24

Leave a Comment