October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

हिंडालको के समक्ष अनलोडिंग मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

Advertisement

हिंडालको के समक्ष अनलोडिंग मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

झारखंड न्यूज़ 24 लोहरदगा
इमरान हुसैन

Advertisement

लोहरदगा -आज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अनलोडिंग मजदूरों ने, हिंडाल्को मुख्यालय के,समक्ष किया धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर कंपनी के विरुद्ध लगाए नारे हिंडालको के,दबंगई नीतियों से सैकड़ों मजदूरों ने कंपनी के मुख्य द्वार के सामने मजदूरों का आरोप है कि कई वर्षों से, अनलोडिंग कार्य यहां का मजदूर वर्षों से काम कर रहे थे,जो अब कुडू प्रखंड के बड़की चापि के सामने शिफ्ट किया जा रहा है ऐसे में साइडिंग स्टेशन में काम करने वाले 500 से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे कंपनी इस मामले में विचार करने के बजाए अपने लाभ के बारे में सोच रही है सैकड़ों मजदूर के सामने बे रोजगार संकट होने की, समस्या उत्पन्न हो गई है इस मौके पर यूनियन के महामंत्री ने कहा कमियों को दूर करने के बजाए हिंडालको सैकड़ों परिवारों के सामने भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं,सरकार मजदूर के हित में बात करती है लेकिन हिंडालको अपने फायदे से मतलब रख रही है सैकड़ों महिला-पुरुष कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते देखे गये दिन-रात मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, क्योंकि लोहरदगा नगर क्षेत्र से डंपिंग यार्ड कुडु क्षेत्र में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है , क्या हिंडालको कंपनी मजदूरों के बारे में विचार करेगी या, प्रशासन इनके लिए कोई रोजगार मुहैया कराएगा यह वक़्त आगे बताएगाI

Related posts

सामुदायिक शिक्षण केंद्र चला रही है धनभाषा पंचायत की उप मुखिया प्रेम शीला मुर्मू

hansraj

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

hansraj

बाईस पड़हा का एक दिवसीय बैठक हुआ संपन्न

hansraj

शिलाडीह पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रजीला खातुन ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

hansraj

गुमला- पलमा फोर लेन सड़क निर्माण में रैयत के साथ भू अर्जन विभाग द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप

hansraj

विद्यार्थी परिषद के पहल से आज रास्ता की मर मति करवाई गई ।

hansraj

Leave a Comment