मारपीट की घटना में दंपती समेत चार लोग घायल. दो रेफर
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दंपती समेत चार लोग घायल हो गये। जिसमें दो लोगों को रेफर कर दिया गया। सोमवार 20 जून की देर शाम हुई मारपीट में ग्राम चलकुशा निवासी गेंदीया देवी 35 वर्ष पति गुलटन भुइयां, रिंकू देवी 22 वर्ष पति चुरामन भुइयां तथा ग्राम जमसोती निवासी अजय मोदी 40 वर्ष पिता प्रयाग मोदी एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी 34 वर्ष घायल हो गई। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। जबकी चिकित्सक ने गेंदीया देवी एवं रिंकू देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
*दो पक्षों के बीच मारपीट में मां बेटा समेत तीन लोग घायल*
बरकट्ठा। बरकट्ठा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मां बेटा समेत तीन लोग घायल हो गये। सोमवार 20 जून की देर शाम हुई मारपीट में सावित्री देवी 30 वर्ष पति बासुदेव साव, उनके पुत्र सुनील कुमार साव 11 वर्ष तथा खुशमी देवी 65 वर्ष पति स्व बोधि साव घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया।