अलग अलग जगहों पर सांप के डंसने से तीन की स्थिति गंभीर. रेफर
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर सांप के डंसने से तीन लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। मंगलवार 21 जून की शाम व रात को ग्राम गोरहर निवासी भोला महतो 45 वर्ष पिता कैलाश महतो, ग्राम मासिपीड़ी निवासी राधिका कुमारी दो वर्ष पिता रोहित रविदास तथा ग्राम बरकट्ठा निवासी सचिन कुमार 16 वर्ष पिता विनय यादव को सांप ने डस लिया। जिसें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।
*छत से गिरकर बच्चा गंभीर रूप से घायल. रेफर*
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गंगपांचो में छत से गिरकर प्रकाश राम के पुत्र बलराम कुमार एक वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसें मंगलवार 21 जून की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।