मंगुरा का विक्षिप्त युवक यूपी के फैजाबाद से लापता
संवाददाता- शिव शंकर शर्मा
इचाक
इचाक थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव निवासी मो. सलामत हुसैन (उम्र 40 वर्ष) पिता मो. नबीज मियां जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अपना ईलाज (झाड़फुक) करवाने अपनी पत्नी रिजवाना खातून और भाई मो.सेराज के साथ लगभग एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद गए थे। जहां अस्ताना के मजार शरीफ में रहकर किचोचा शरीफ़ दरगाह में बाबा मकदूम से झाड़ फूंक करवाता थे। मो. सलामत हुसैन मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कैंसर का मरीज भी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 जून को वह प्रतिदिन की भांति सुबह 6:30 बजे सुबह अपना झाड़फूक करवाने अपने भाई मो.सेराज के साथ मजार शरीफ से निकलकर पुनः किछोचा शरीफ दरगाह गया। इस दौरान मो.सेराज का फोन आने पर वह थोड़ा साइड होकर बात करने लगा। इसी बीच सलामत लापता हो गया। वह लूंगी और सैंडो गंजी पहने हुए है। और उसके हाथ और पैरों में। बेड़ियां लगी है। चूंकि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण वह सामान्य रुप से नही रह पाता था, इसलिए दरगाह वालों ने उसे बेड़ियां पहना रखी थी। काफ़ी खोजबीन के बाद भी अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पत्नी और भाई का रो रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाना में आवेदन नही दिया गया है। जानकारी मिलने पर मोबाइल न. 9149551853 और 8340440651 पर सूचना दिया जा सकता है।