Advertisement
श्मशान घाट के सुंदरीकरण के लिए बैठक संपन्न
संवाददाता- शिव शंकर शर्मा
Advertisement
इचाक : रविवार को बरका खुर्द शिव मंदिर प्रांगण मे श्मशानघाट के सुन्दरीकरण के लिए बैठक की गई । बैठक मे सभी ग्रामीणो के साथ पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद सदस्य रेणू देवी ,मुखिया पति मेहता ,सरपंच प्रदीप मेहता, पुर्व मुखिया इन्द्रदेव मेहता ,पुर्व प्रमुख कौशलनाथ मेहता, समाज सेवी ओमप्रकाश मेहता, लोकनाथ मेहता, बादल मेहता ,अशोक मेहता ,बादल मेहता ,अरूण मेहता, राजेश मेहता , नरेश मेहता ,रामचंद्र मेहता, प्रमोद मेहता, लखन मेहता एव हिन्दू युवा संघ के मनोज मेहता एव ग्रामीण उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता दीपक मेहता ने किया । बैठक मे सर्व सहमति से श्मशानघाट का सुन्दरी करण एव सम्तलिकरण करने के लिए सर्व सहमति से पारित किया गया ।