24 घंटों के अंदर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को उप प्रमुख ने कराया ठीक
संवाददाता शिव शंकर शर्मा
ईचाक: – गोबरबंदा पंचायत के सिजुआ गाँव के ग्रामीणों ने कई दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण उन्हें अंधेरा में रहने का सामना करना पड़ रहा था । वही इस समस्या को देखते हुए तत्काल तत्परता दिखाते हुए उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता एवं मुखिया रंजीत मेहता के द्वारा 24 घंटों के अंदर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर नए ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया । वही नया ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों ने उनका अभार जताया है । वही नए ट्रांसफार्मर का उदघाटन उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता एवं मुखिया रंजीत कुमार ने ग्रामीणों के उपस्थिति में फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में किशोरी प्रसाद मेहता ,सुनील कुमार मेहता, रविंद्र कुमार, राजू कुमार ,अनूप कुमार, रमेश कुमार ,मनीष कुमार, कमलेश् राणा ,किनकर राणा, बंगाली मेहता ,शंकर कुमार, अशोक राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।