May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

तेज रफ्तार कार ने ली एक की जान, तीन गंभीर

Advertisement

तेज रफ्तार कार ने ली एक की जान, तीन गंभीर

झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर/देवघर/झारखण्ड:-
उमेश चंद्र मिश्रा

Advertisement

घटना मधुपुर – सारठ मुख्य पथ के लॉर्ड सिन्हा रोड मोड़ के पास की है। बताया जाता है कि सारठ की ओर से गिरिडीह की ओर जाने वाला एक मारूति सेलेरियो कार इतनी तेज गति में थी, कि डालमियां कूप से रिक्सा वाला, ठेला वाला, फलवाला समेत चार व्यक्ति को उड़ा डाला। मोहम्मद सिराज शाह नामक 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कार ने इस तरह से धक्का मारा कि वह तकरीबन 25 से 30 फीट की उंचाई तक उड़ गया और सीधे उसी कार के सामने वाले शील में सिर के बल आ गिरा, जिससे उनको धक्का लगी थी। इस दुर्घटना में सिराज की हेड इंज्यूरी काफी गंभीर रूप से हुई है। वहीं फल वाला मो० सज्जाद को भी गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं सीताराम तुरी और मो फखरूद्दीन को भी कार ने धक्का मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना सुबह के करीब सात बजे की है। हादसे की खबर मधुपुर नगर पार्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन को जैसे ही मिली, वह देवदूत की तरह घटना स्थल पर पहुँचे और सभी घायलों को इलाज के लिए हीना हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। पुलिस को खबर मिलते ही एसआई अरविंद कुमार, एसआइ धनंजय कुमार, डीके मिश्रा समेत मधुपुर थाना के कई पुलिस जवान भी हॉस्पीटल पहुंचें और घायलों के इलाज कराने में जुट गए। इस हादसे में सिराज शाह की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि कार सवार सभी लोग गिरिडीह जिला के देवरी थाना अंतर्गत नेकपुरा गांव का रहने वाले हैं। कार में सवार चालक सहित चार लोग थे, सभी सारठ में बाराती के रूप में आये थे और आज सुबह लौट रहे थे। पुलिस मृतक सिराज के शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

75 वर्षों बाद चतरा को मिलेगी पैसेंजर ट्रेन की बड़ी सौगात

hansraj

कांग्रेस कार्यालय में धुम धाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

श्री राणी सती मंदिर का कार्य तेजी लाने हेतु शिव प्रसाद राजगढ़िया की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई,

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में मां बेटा गंभीर रूप से घायल. रेफर

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने समर्पित कार्यकर्ता के पिता के क्रियाकर्म में उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री

jharkhandnews24

पितृ दिवस पर विशेष, पिता का त्याग, समर्पण और संघर्ष है अतुलनीय

jharkhandnews24

Leave a Comment