May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

कांग्रेस कार्यालय में धुम धाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया

Advertisement

कांग्रेस कार्यालय में धुम धाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया

संवाददाता : हजारीबाग

जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में अगस्त क्राति दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस आदिवासी गौरव पर्व के रूप में धूम-धाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के सम्मान में मनाया जाता है। सन 1994 में संयुक्त राष्ट्र में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था। विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व आदिवासी दिवस विश्व की स्वदेशी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अगस्त क्राति दिवस में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का अहवान किया था। कार्यक्रम का संचालन इंटक के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दूबे व महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक देव ने किया। जिला के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन, शिला टोप्पनो, मनिषा टोप्पो, रूप कुमारी टोप्पनो, सुमन मिंज, कुमारी बाखला, सिमरोला एक्का, विन्नी प्रिस्का टोप्पनो, शंकर टुड्डू, ओलेनसिया एक्का मुक्ति लता तिडू, प्रिती टोपनो, सुमंती बास्के, सुखराम टोप्पो, जाॅन पाल, सुखराम टोप्पो, असगरी अंजूम, बेबी देवी प्रखंड अध्यक्षों में विकास यादव, अब्बास अंसारी, राम जन्म राय, नरसिंह प्रजापति, नौशाद आलम, अब्दुल मनान वारसी, सत्यनारायण प्रसाद, बिनोद सिंह , दिलीप कुमार रवि, लाल बिहरी सिंह, मकसूद आलम, डाॅ. प्रकाश कुमार, सरयु यादव, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, मो. मुस्ताक, प्रकाश यादव, अंतत मेहता, निजामुद्दीन अंसारी, परवेज अहमद, देवधारी प्रसाद मेहता, सलीम रजा, नरेश गुप्ता, चन्द्र शेखर आजाद, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनिल अग्रवाल, भाया असीम कुमार, ग़ालिब अहमद, अनिल कुमार भूईंया, मुकेश साव, मो. जावेद, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, जयंत तुरी, बाबर अंसारी, मो. रब्बानी, मंटू पासवान, छत्रधारी साव, मो. वारिस, बबलू सिंह, पप्पू कुमार यादव, फिरोज अख्तर, सदरूल होदा, रोहन ठाकुर, बाबर खान, बाबु खान, रितेश तिवारी, कौशल कुमार सिंह के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

किस्को के चरहु में रसूले आजम कांफ़्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज कार्यक्रम हुआ संपन्न।

hansraj

विधायक इरफान अंसारी पहुंचे बाबा हजरत मौला अली शाह के दरगाह… मजार पर की चादर पोशी

hansraj

उत्तरकाशी बस हादसे पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया गहरा शोक

hansraj

उपायुक्त की अध्यक्षता में सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक संपन्न, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

jharkhandnews24

चंदनकियारी थाना में होली व सब ए बरात को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक

jharkhandnews24

बीवी का कर चुका है कत्ल, आते-जाते लोगों को मार रहा चाकू

jharkhandnews24

Leave a Comment