Advertisement
किस्को के चरहु में रसूले आजम कांफ़्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज कार्यक्रम हुआ संपन्न।
इमरान हुसैन किसको
Advertisement
किस्को प्रखंड चरहु गांव में अंजुमन ए इस्लामिया चरहु निरहु की ओर से आयोजित रसूले आजम कांफ़्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीन बच्चों किस्को पतरातू से हाफ़िज़ मोहम्मद तैयब खान ,कुड़ु जोन्जरो से हाफ़िज़ सलमान रजा और सिन्हा झखरा से हाफ़िज़ साजिद रजा सिर पर हाफ़िज बनने पर दस्तारबंदी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शरीक हुए अतिथियों मुफ्ती मौलाना हम्माद रजा और सैयद मो.नोमान कादरी कलमी ने जलसा सुनने आए तमाम लोगों को अपने संबोधन में दीन की बातें बताकर आपसी भाईचारा का संदेश दे गए। वहीं जलसा शरीफ में कई नात खा ने अपनी मधूर आवाज से लोगों को रात भर जलसा प्रोग्राम में डटे रहने पर मजबूर कर दिया।