पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर को पकड़ा. एक भागने में सफल
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन पर रोक लगाने हेतु प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचफेडी चौक के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में बुधवार 8 जून की रात अधिकारियों के द्वारा बालू तस्करों के विरुद्ध कार्यवाई की गई। पंचफेडी में चेकिंग स्थल पर दंडाधिकारी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कारू राम एवं बरकट्ठा थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदी एक ट्रेक्टर पकड़ा है। जबकी दूसरा ट्रेक्टर चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने गुरुवार की रात करीब 20:15 बजे गंगपाचो के तरफ से दो ट्रैक्टर (पावर ट्रैक एवं महिंद्रा ) जिसके ट्रॉली पर करीब 100-100 घन फुट बालू लोड कर आते देखा। जिसे चेकिंग स्थल पर मौजूद लाठी बल के सहयोग से रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु दोनों ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेकर भागने लगे। जिसें खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में पावर ट्रैक ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल हो गया तथा दूसरा लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के चालक रात्रि का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गये पावर ट्रैक ट्रैक्टर के डाला में करीब 100 घन फुट अवैध बालू लदा था जिसे पकड़ कर थाना ले लाया गया। इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 103/22 के तहत ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।