May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

बाहरी लोगों को रोजगार देने सहित कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग डीसी व एसपी से की मुलाकात

Advertisement

बाहरी लोगों को रोजगार देने सहित कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग डीसी व एसपी से की मुलाकात

कन्वेयर बेल्ट में शिव शक्ति कंपनी द्वारा की जा रही है धांधली: अम्बा

Advertisement

बड़कागांव रितेश ठाकुर

हजारीबाग: बड़कागांव से बाना दाग रेलवे साइडिंग तक निर्मित कन्वेयर बेल्ट से कोयला ढुलाई किया जा रहा है। कन्वेयर बेल्ट में स्थानीय विस्थापितों की अपेक्षा बाहरी लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने शिव शक्ति कंपनी द्वारा धांधली करने, पैसे लेकर बाहरी राज्यों का लोगों को रोजगार देने समेत कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसपी मनोज रतन चौथे से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। इस दौरान शिव शक्ति कंपनी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष यथाशीघ्र एक बैठक कर कंपनी के अधिकारियों को कन्वेयर बेल्ट में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने एवं धांधली बंद करने की हिदायत दी गई। अंबा प्रसाद ने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी बाहरी कंपनी को स्थानीय लोगों की हक को मारते हुए तथा नियम कानूनों को ताक पर रखकर कार्य करने नहीं दिया जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर इसकी अवहेलना की गई तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अंबा प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि स्थानीय लोगों से भी रोजगार के नाम पर भारी-भरकम रकम की वसूली की जा रही है। सभी बातों को गौर से सुनने के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने कंपनी के अधिकारियों को सचेत करते हुए कन्वेयर बेल्ट में जितने भी लोगों को रोजगार पर रखा गया है उसकी सूची एवं संबंधित दस्तावेज तत्काल उपलब्ध कराया जाए और अगर कन्वेयर बेल्ट में बाहरी लोगों को कार्य करते पाया जाना सिद्ध होता है तो कंपनी प्रबंधन पर एफआईआर करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा नरसिंह मंदिर तथा विभिन्न जगहों में किया गया कंबल का वितरण

jharkhandnews24

हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई

jharkhandnews24

पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

hansraj

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आवश्यक बैठक

hansraj

पलामू जिले के ऊटारी रोड प्रखंड अंतर्गत पाणडेपुरा गांव के झावर टोला गांव के डिलर के खिलाफ कार्ड धारियों ने लगया राशन गबन का आरोप

hansraj

जहर खाने से युवती की स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

Leave a Comment