पलामू जिले के ऊटारी रोड प्रखंड अंतर्गत पाणडेपुरा गांव के झावर टोला गांव के डिलर के खिलाफ कार्ड धारियों ने लगया राशन गबन का आरोप
ऊटारी रोड से संकेंद्र कुमार राज़ के रिपोर्ट
पलामू। जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत आए दिन डीलरों पर राशन गड़बड़ी का आरोप लगते रहता है, लेकिन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से डीलरों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं लेता है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के पांडे पुर टोला झावर पर के जनवितरण प्रणाली सरस्वती स्वयं सहायता समूह लाइसेंस न. 10/09 का है, समूह पर कार्डधारि श्यामलाल साह, सतेंद्र साह, रामचंद्र चौधरी, लालजी चौधरी, पनवा देवी, विमला देवी, सुकनी देवी, उषा देवी, धनवा देवी, नरेश साह के साथ सैकड़ों लाभुकों ने आरोप लगाया है की प्रति यूनिट एक किलोग्राम काम राशन मिलता है, वह भी नियमित नहीं मिलता है। इसकी शिकायत पहले भी कई बार किए परंतु किसी ने संज्ञान नहीं लिया, इससे डीलर का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है, पूरा राशन मांगने पर अभद्रता भी करते है, इस संबंध में समूह के अध्यक्ष सबिता देवी से बात करने पर उन्होंने कहा की ऊपर से ही काम राशन मिलता है, वहीं काम राशन के संबंध में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विवेकानंद से पूछने पर उन्होंने कहा की काम राशन नहीं मिला है यहां डीलर की गलती है हम स्वयं जांच कर अवश्य करवाई करेंगे, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी। ललित राम ने भी कहा की जांच कर अवस्य करवाई करेंगे, मौके पर सैकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।