बरकट्ठा बीडीओ कृति बाला लकडा को एसडीओ के रूप में मिली प्रोन्नत्ती. मिठाई बांटकर मनाया हर्ष
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा को एसडीओ के पद पर प्रोन्नत्ती मिली है। बरकट्ठा में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कृति बाला लकडा अपनी सेवा देते आ रही हैं। जिनकी आज अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नत्त हुई है। बीडीओ को प्रोन्नत्ती मिलने पर बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में काफी हर्ष है। इसको लेकर लोगों ने बीडीओ समेत अन्य कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने खुशियों का इजहार किया। बीडीओ मैडम ने लोगो को बताया कि जो भी प्रखंड कर्मी रामनवमी एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निष्ठा पूर्वक योगदान दियि हैं उन्हें मैं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करूंगी। हर्ष व्यक्त करने वालों में बीएफटी दिलीप दास, जनसेवक पशुपति मिश्रा, अशोक ठाकुर, संजय यादव, जीपीएस कैलाश प्रसाद, ज्ञानेश दुबे, आरएस रूपेश सिन्हा, अरुण हितैस, मुकेश कुमार समेत कई लोग शामिल है।