बिजली चोरी के आरोप में ग्यारह लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां प्रखंड स्थित हड़हड़ा व गणपतबागी में गुरुवार को विशेष चेकींग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में हड़हड़ा निवासी नौरवी राउत, रवि मिस्त्री, सुरेश यादव, चुल्हन मुशहर, हरि प्रसाद यादव, शक्ति यादव, युगल राउत पर 6000 रुपये एवम गणपतबागी निवासी संतोष साव पर 8000 रु. मोहन साव पर 8000 रु. रंजित विश्वकर्मा एवम मदन विश्वकर्मा पर 15500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
छापामारी अभियान में कनीय अभियंता मधुसूदन माजि, बिजली कर्मी बब्लु कु. सिंह, मुमताज अंसारी, उदय सिन्हा एवम आयुष कुमार सिंह के अलावा गावां थाना सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।
गावां थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 43/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।