Advertisement
विर सावकर मनाया गया जन्मदिवस
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
Advertisement
देवघर। वीर विनायक दामोदर ट्रस्ट की संचालिका रीता राज के द्वारा संखरी गांव एंव कुंजी गांव के बच्चों के साथ वीर सावरकर का जन्मदिन बड़े ही धुम धाम से केट काट कर मनाया गया। इस मौके पर रीता राज ने कहा कि भारत के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ,समाजसुधारक
इतिहासकार, राष्ट्रवादी नेता तथा विचारक आज ऐसे महान राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर रीता राज, बबलू राज, बबलू मित्रा, लोकेश कुमार, पीयूष सिंह, प्रकास मेहता,शंकर मिर्धा, चांदनी पूनम आदी उपस्थित थे ।