कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साईबर सेफ्टी और आजादी का अमृत महोत्सव
कुमार सौरभ मोहनपुर
देवघर पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए जानकारी साईबर अपराध से आजादी, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देवघर जिला अन्तर्गत कल सारठ, मधुपुर, आर०के० मिशन विद्यापीठ टावर चौक, बैजनाथपुर चौक, के०के० एन स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन की जानी है, जिसके अन्तर्गत साईबर अपराध से आज़ादी हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साईबर अपराध के संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना, साईबर अपराध पर आधारित फिल्म दिखाना, साईबर जागरूकता रथ निकालना, मोटरसाईकिल रैली निकालना, बच्चों के बीच साईबर जागरूकता के लिए वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाना, जागरूकता फैलाने के लिए डोर-टू-डोर पम्पलेट एवं हैण्डविल का वितरण किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, सामाज सेवी संस्था, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, चिकित्सक, व्यवसाय जगत, प्रेस एवं मिडिया, प्रशासन, पुलिस, बार एवं बेंच, न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थान एवं सामाज के सभी घटक शिरकत करेंगे। मुख्य कार्यक्रम शाम 06.00 बजे आर०के० मिशन विद्यापीठ के सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमें विशिष्ट व्यक्ति के रूप में पद्म अवार्डी मुकुन्द नायक का लाइव लोक संगीत का कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के द्वारा प्रस्तुत मंच नाटक आकर्षक का मुख्य केन्द्र रहेगा।