January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद के सदस्य विनोद द्वारी ने दिया इस्तीफा मंदिर व्यवस्था के नाम पर स्थिति अराजक: द्वारी

Advertisement

बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद के सदस्य विनोद द्वारी ने दिया इस्तीफा
मंदिर व्यवस्था के नाम पर स्थिति अराजक: द्वारी

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर 28 मई: बाबा बैद्यनाथ मंदिर- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार (श्राईन बोर्ड) के कार्यकारी परिषद से पंडा समाज के एकमात्र प्रतिनिधि विनोद दत्त द्वारी ने त्यागपत्र दे दिया है। इस संदर्भ में श्री द्वारी ने परिषद के कार्य कलाप को निष्क्रिय बताते हुए कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष सह संथाल परगना के आयुक्त को अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है। श्री द्वारी ने देवघर बैजनाथ मंदिर की स्थिति को अराजक बताते हुए इसे धर्म विरुद्ध बताया है। उन्होंने मंदिर प्रशासन पर व्यवस्था के नाम पर परंपरा को तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए मंदिर के कोष का लूट व घोटाला समेत वित्तीय अनियमितता जैसे गंभीर आरोप भी लगाये है। साथ ही जिले के उपायुक्त पर लापरवाही बरतने की बात का जिक्र करते हुए कहा है कि हमने उपायुक्त को व्यवस्था सुधारने संबंधी आवेदन दिया था। जिसपर आज तक सुनवाई नहीं हुई,जो दुखद है। जबकि विगत 2 वर्षों से बैठक भी नहीं हुई है। बावजूद व्यवस्था के नाम पर अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं,जो समझ से परे है। इसी क्रम में श्री द्वारी ने स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए अपने कर्तव्य बोध का हवाला दिया है। कहा कि कार्यकारी परिषद की निष्क्रियता के कारण मैं बेहतर काम नहीं कर पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में कार्यकारी परिषद में मेरे बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आयुक्त से इस्तीफा स्वीकार करने गुजारिश की है।

Related posts

बलदेव साहू महाविद्यालय में प्राकृतिक महापर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन NSUI लोहरदगा जिला कमीटी के द्वारा किया गया

hansraj

आम्रपाली कोल परियोजना में हाईवा संयोजक मंडली का बैठक हुई संपन्न

hansraj

झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की खुशी में विधायक अकेला का बरही चौक पर किया गया भव्य स्वागत

hansraj

झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति सदस्य पहुंचे हजारीबाग, सदर विधायक ने किया स्वागत

jharkhandnews24

हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने फिर उठाया सवाल

jharkhandnews24

मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर है प्रतिबंध

hansraj

Leave a Comment