October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद के सदस्य विनोद द्वारी ने दिया इस्तीफा मंदिर व्यवस्था के नाम पर स्थिति अराजक: द्वारी

Advertisement

बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड कार्यकारी परिषद के सदस्य विनोद द्वारी ने दिया इस्तीफा
मंदिर व्यवस्था के नाम पर स्थिति अराजक: द्वारी

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर 28 मई: बाबा बैद्यनाथ मंदिर- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार (श्राईन बोर्ड) के कार्यकारी परिषद से पंडा समाज के एकमात्र प्रतिनिधि विनोद दत्त द्वारी ने त्यागपत्र दे दिया है। इस संदर्भ में श्री द्वारी ने परिषद के कार्य कलाप को निष्क्रिय बताते हुए कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष सह संथाल परगना के आयुक्त को अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है। श्री द्वारी ने देवघर बैजनाथ मंदिर की स्थिति को अराजक बताते हुए इसे धर्म विरुद्ध बताया है। उन्होंने मंदिर प्रशासन पर व्यवस्था के नाम पर परंपरा को तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए मंदिर के कोष का लूट व घोटाला समेत वित्तीय अनियमितता जैसे गंभीर आरोप भी लगाये है। साथ ही जिले के उपायुक्त पर लापरवाही बरतने की बात का जिक्र करते हुए कहा है कि हमने उपायुक्त को व्यवस्था सुधारने संबंधी आवेदन दिया था। जिसपर आज तक सुनवाई नहीं हुई,जो दुखद है। जबकि विगत 2 वर्षों से बैठक भी नहीं हुई है। बावजूद व्यवस्था के नाम पर अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं,जो समझ से परे है। इसी क्रम में श्री द्वारी ने स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए अपने कर्तव्य बोध का हवाला दिया है। कहा कि कार्यकारी परिषद की निष्क्रियता के कारण मैं बेहतर काम नहीं कर पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में कार्यकारी परिषद में मेरे बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आयुक्त से इस्तीफा स्वीकार करने गुजारिश की है।

Related posts

मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में केसीसी ऋण के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया

hansraj

hansraj

शहीद ए आजम भगत सिंह के 92 वां शहादत दिवस पर सेमिनार आयोजित

hansraj

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कार्यालय कार्यालय का प्रदेश सचिव चंदशेखर मिश्रा ने किया उद्घाटन

jharkhandnews24

चैनपुर कौशल विकास केंद्र के सभागार में नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन 

hansraj

भुनेश्वर यादव ने वीरेंद्र सिंह की मृत्यु को बताया दुखद एवं शर्मसार करने वाली घटना

hansraj

Leave a Comment