पारसनाथ जंगल में आग बुझाने को लेकर मधुबन में बैठक संपन्न
पीरटांड़ शरत भक्त
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मु ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पारसनाथ पर्वत क्षेत्र के जंगलों में लगे आग को जल्द से जल्द बुझाने को लेकर प्रयास किया जाएगा । बैठक में स्थानीय प्रशासन के लोग वन विभाग के अधिकारी एवं मकर संक्रांति मेला समिति के लोग उपस्थित हुए। पारसनाथ के जंगलों में लगे आग को बुझाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने उपस्थित लोगों से कहा कि शुक्रवार से स्थानीय प्रशासन, वन विभाग के कर्मचारी और मकर संक्रांति मेला समिति के लोगों द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत शुक्रवार को लगभग 300 लोग परसनाथ के जंगलों में एक साथ आग बुझाने के लिए कुच करेंगे और जंगलों में लगे आग को बुझाने का काम करेंगे। सभी 300 लोग आग बुझाने के लिए सुबह 5:00 बजे मधुबन से जंगल की ओर निकलेंगे।आग बुझाने के लिए बगदाहा,विरनगड़ड़ा,सिंहपुर, पीपराडीह ,कोठाटांड,बाघबेड़ा,कुरुआटांड,भोलाटांड़,जोभी आदि गाँवो के लोग शामिल रहेंगे।सभी गांव का एक एक व्यक्ति नेतृत्व करेगा सभी गांव में एक टीम लीडर बनाया गया है।जिसमे विजय सोरेन,जागो महतो,संदीप महतो,अशोक कुमार,बालेश्वर महतो आदि लोग शामिल है।
वही बैठक में एसडीएम प्रेमलता मुर्मु एसडीपीओ मनोज कुमार,बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान विरुआ,मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा,सीआई राम विनोद सिंह, पूर्व प्रमुख सिंकदर हेंब्रम के अलावे वन विभाग के कई अधिकारी एवं मेला समिति के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।