May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

नारी में लघु सोलर जलापूर्ति खराब होने से 25 कुमहार महतो परिवार प्रभावित

Advertisement

नारी में लघु सोलर जलापूर्ति खराब होने से 25 कुमहार महतो परिवार प्रभावित।

इमरान हुसैन किसको

Advertisement

पीने की पानी की उपलब्धता को ले गांव वालों को भागदौड़ करना मजबूरी बन गया है।

किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह के नारी गांव में पूर्व विधायक सुखदेव भगत के विधायक निधि से ग्रामीणों की सहुलियत हेतु लघु सोलर जलापूर्ति योजना अंतर्गत निर्मित जलापूर्ति का निर्माण कार्य सन् 2015- 016 में कराया गया था जो विगत 9 माह से खराब पड़ा हुआ है। उक्त जलापूर्ति के खराब हो जाने से लगभग 25 परिवार के लोग पेयजल की बड़ी संकट से जूझ रहे हैं। परंतु इसे दुरूस्त कराने में अब तक किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाया है जिससे नारी गांव के लोगों में मायूसी छाया हुआ है। लोगों का कहना है कि इस प्रचंड गर्मी में सोलर जलापूर्ति का खराब हो जाने से हम लोगों को पेयजल की उपलब्धता को लेकर काफी परेशान होना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि जलापूर्ति के खराब हो जाने से लोगों को कोशो दूर जाकर पीने का पानी व्यवस्था करना पड़ रहा है परन्तु हम मजलूमों की कठिनाइयों को सुनने और निराकरण कराने में न तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधिगण ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अमला कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इसे ठीक नहीं कराया जाता है तो हम लोगों को दो बूंद पानी की उपलब्धता हेतु मीलो दूर चलकर पीने का पानी जुगाड़ करना पड़ सकता है। बात जो भी हो लेकिन इस तपिश भरी गर्मी में लोगों को पेयजल की बड़ी संकट से गुजरना जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता का नाकामी को साबित कर दिखाया है।
नागेश्वर महतो ,सुगा देवी, अजय महतो जनक महतो श्री चंद्र महतो महावीर महतो वेद प्रजापति मानिकचंद महतो बालक महतो संतोष महतो जगजीवन राम मन्नू महतो गंगा महली ने,नवनिर्मित मुखिया मीना कुमारी जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की बात कही हैl

Related posts

बाल सुधार गृह-सह -संप्रेक्षण गृह की बच्चियों से मुख्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी फ्रोफेसर सुनीता राय जाना हाल चाल

hansraj

आठ साल बेमिसाल मोदी सरकार : रणधीर सिंह

hansraj

मार्खम कॉलेज के स्वयंसेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस का किया आयोजन

hansraj

बरकट्ठा में कांग्रेसियों ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

hansraj

ग्राम पंचायत मुखिया और उपमुखिया का बीडीओ और निर्वाचन अधिकारी द्वारा हुआ शपथ ग्रहण

hansraj

झारखंड राज्य में चल रहे कांग्रेस संगठन

hansraj

Leave a Comment