September 27, 2023
Jharkhand News24
जिला

नारी में लघु सोलर जलापूर्ति खराब होने से 25 कुमहार महतो परिवार प्रभावित

Advertisement

नारी में लघु सोलर जलापूर्ति खराब होने से 25 कुमहार महतो परिवार प्रभावित।

इमरान हुसैन किसको

Advertisement

पीने की पानी की उपलब्धता को ले गांव वालों को भागदौड़ करना मजबूरी बन गया है।

किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह के नारी गांव में पूर्व विधायक सुखदेव भगत के विधायक निधि से ग्रामीणों की सहुलियत हेतु लघु सोलर जलापूर्ति योजना अंतर्गत निर्मित जलापूर्ति का निर्माण कार्य सन् 2015- 016 में कराया गया था जो विगत 9 माह से खराब पड़ा हुआ है। उक्त जलापूर्ति के खराब हो जाने से लगभग 25 परिवार के लोग पेयजल की बड़ी संकट से जूझ रहे हैं। परंतु इसे दुरूस्त कराने में अब तक किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाया है जिससे नारी गांव के लोगों में मायूसी छाया हुआ है। लोगों का कहना है कि इस प्रचंड गर्मी में सोलर जलापूर्ति का खराब हो जाने से हम लोगों को पेयजल की उपलब्धता को लेकर काफी परेशान होना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि जलापूर्ति के खराब हो जाने से लोगों को कोशो दूर जाकर पीने का पानी व्यवस्था करना पड़ रहा है परन्तु हम मजलूमों की कठिनाइयों को सुनने और निराकरण कराने में न तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधिगण ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अमला कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इसे ठीक नहीं कराया जाता है तो हम लोगों को दो बूंद पानी की उपलब्धता हेतु मीलो दूर चलकर पीने का पानी जुगाड़ करना पड़ सकता है। बात जो भी हो लेकिन इस तपिश भरी गर्मी में लोगों को पेयजल की बड़ी संकट से गुजरना जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता का नाकामी को साबित कर दिखाया है।
नागेश्वर महतो ,सुगा देवी, अजय महतो जनक महतो श्री चंद्र महतो महावीर महतो वेद प्रजापति मानिकचंद महतो बालक महतो संतोष महतो जगजीवन राम मन्नू महतो गंगा महली ने,नवनिर्मित मुखिया मीना कुमारी जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की बात कही हैl

Related posts

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले आए, सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

hansraj

टंडवा थाना क्षेत्र के किसुनपुर स्थित सियानी में ट्रेक्टर और बोलेरो में जबरदस्त टकर

hansraj

प्राचार्य पर कारवाई एक दिखावा।

hansraj

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, सदर विधायक ने दिया समर्थन पत्र

jharkhandnews24

मधुमक्खियों के हमले में एक युवक गंभीर, रेफर

hansraj

खो-खो स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ग

hansraj

Leave a Comment