अवैध कोयला उठाव पर लगातार छापेमारी, थमने का नहीं ले रहा नाम
ललमटिया
अब्दुल अंसारी
ललमटिया पुलिस सोमवार को बसडीहा गाँव के समीप अवैध कोयला तस्कर के खिलाफ छापेमारी किया। वहीं प्रशासन द्वारा लगातार कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है, बतादें की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लगातार ट्वीट कर अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। वही गोड्डा पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के आदेश पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह एवं इसीएल सेक्रेटरी विनोद टोपनो एवं दिनेश ओझा के द्वारा लागतार कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। वही कोयला तस्करों में दशहत का महौल बन चुका है। छापेमारी में 7 से 8 टन कोयला जब्त कीया जा चुका है, सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में ललमटिया थाना प्रभारी चन्द्र शेखर सिंह, विनोद टोपनो एवं दिनेश ओझा के नेतृत्व में ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहंडिया से सटे बसडीहा में कोयला तस्करों की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से अवैध कोयला ढुलाई दिन के उजाले में किया जा रहा था। लगातार छापेमारी के बावजूद भी नहीं मान रहे थे। जो कि आज फिर से ललमटिया पुलिस और इसीएल सीआईएसफ के द्वारा तापबड़तोड़ छापेमारी किया गया। छापेमारी में करीबन 7 से 8 टन कोयला जब्त होने की जानकारी मिली है, वहीं थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि अवैध तस्करी करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 7 से 8 टन कोयला बरामद किया गया।