भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष
लक्ष्मण राव ने 1932 खतियान लागू करने तथा ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के फैसले का किया स्वागत
अनुसूचित जाति आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर से 15 प्रतिशत किया जाए : लक्ष्मण राव
संवाददाता : बरही
भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष
लक्ष्मण राव ने प्रेस बयान जारी करते हुए झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 1932 खतियान लागू किये जाने पर उन्हें दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समस्त झारखंड वासियों के लिए खुशी का क्षण है। पहले झारखंड सरकार द्वारा जो भी योजना आ बहाली आता था वो आधा लाभ बाहरी लोग लेते थे और झारखंड के लोग वंचित रह जाते थे। लेकिन अब 1932 खतियान लागू होने से सभी झारखंडियों को पूर्ण अधिकार और लाभ मिलेगा और झारखंड का सांस्कृतिक विरासत भी बचेगा। साथ में हेमंत सोरेन से अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की मांग रखते हुए कहा है कि जिस तरह आरक्षण पिछड़ी जातियों के लिए 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत पूरा किया गया है और अनुसूचित जनजातियों के लिए 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है उसी प्रकार अनुसूचित जाति के लिए 10 प्रतिशत से बढ़ाकर संविधानिक रूप से 15 प्रतिशत किया जाए। जब सभी वर्गों को पूर्ण रूप से आरक्षण दिया गया है तो अनुसूचित जातियों के साथ भेदभाव क्यो।