ज्येष्ठी दुर्गा पूजा में कुंवारी भोजन कराने वालों का लगा ताँता
कुमार सौरभ
मोहनपुर देवघर
रोहिणी के पाण्डेय टोला में अष्टादशभुजी वैष्णवी दुर्गा के रूप में विराजमान माता शतचंडी पंच दिवसीय वार्षिक पूजनोउत्सव के दैवीय अवसर पर लगातार श्रद्धालुओ का जमावड़ा मंदिर प्रांगण में लग रहा है.
सूर्योदय होने से पूर्व ही उपासको की भीड़ जमा होने लगती है,जो संध्या आरती तक अनवरत चलते रहती है.इस दौरान कुंवारी भोजन करवाने के लिए दूर दराज के भक्तो का भी तांता लगा रहता है,जो कुंवारी कन्याओं को ससम्मान यथासक्ति भोजन करवाते है. ऐसी मान्यता है कि वैष्णवी स्वरूपा देवी के पूजन में सश्रृंगार कुंवारी भोजन का विशेष प्रतिफल मिलता है तथा माता अत्यंत ही प्रसन्न होती है.
प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे विधिवत दुर्गा शप्तशती का पाठ शूरू होता है,जिसे शत आवृति तक किया जायेगा.इस दौरान वैदिक मंत्रों के उच्चारण से आस पड़ोस का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. संध्या आरती सह स्तुति के समय अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कराने में भी कोई भक्त पीछे नही रहना चाहते है.
पूजा के समुचित और विधिवत संचालन में पूजन समिति के सदस्य,युवा वाहिनी की टीम पूरी तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठा से लगी हुई है.जिसमें सत्यजीत पांडे,ब्रज किशोर पांडे,नंदू पांडे,आशुतोष भारती,आंनद, मनीष,संदीप,अमरदीप सहित समस्त ग्रामवासियों की सेवा भावना उल्लेखनीय है.