October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बैद्यनाथ धाम की पहचान -उपायुक्त

Advertisement

आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बैद्यनाथ धाम की पहचान -उपायुक्त

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की

Advertisement

देवघर उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारियों, प्रखंडो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण के साथ पूर्ण रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया।

इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी वरीय अधिकारियों को एक्टिव मोड पर रहने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में किसी भी छोटी-मोटी समस्या का तत्काल और उचित समाधान किया जा सके। आगे उपायुक्त ने शहर से लोकर गांवों तक सुरक्षा के दुरूस्त इंतजाम को लेकर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस टीम को समन्वय के साथ लगातार अपने-अपने प्रखंडो की निगरानी का निदेश दिया, ताकि अमन पसंद लोग सुरक्षित महसूस करें और असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनी रहे।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का संबंधित अधिकारियों को दिया गया निदेश

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किसी भी अफवाह को ससमय रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी या उकसाने वाले भाषण या किसी प्रकार के गलत सूचना का त्वरित खंडन करते हुए संबंधित पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। इसके अलावे तत्काल उपायुक्त कार्यालय को इससे सूचित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कही की घटना को स्थानीय बता कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अफवाह फैलाने और सद्भावना बिगाड़ने की कोशिशों पर नजर रखते हुए सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहने का निदेश सोशल मीडिया टीम के सभी सदस्यों को दिया है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अनुमंडल दंडाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त ने सभी धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव सहित अन्य सार्वजिनक स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावे उन्होंने जिले में संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अनुमंडल दंडाधिकारियों को आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने का निर्देश दिया हैं। साथ ही असमाजिक तत्वों व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने पूर्व से चिह्नित गड़बड़ी वाले इलाके पर विशेष नजर रखने और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

Related posts

किस्को के चरहु में रसूले आजम कांफ़्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज कार्यक्रम हुआ संपन्न।

hansraj

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग जिले से 33 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारिका एवं सोमनाथ का दर्शन कर लौटे

jharkhandnews24

लंबित प्रधानमंत्री आवास को लेकर जल्द होगी लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज

hansraj

मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होंगी गंगोत्री कुजूर

hansraj

विभागीय आदेश के बाद जांच करने पहुंचे बीईओ

hansraj

पलामू प्रमंडल के नेताओं-कार्यकर्ताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भरा जोश, सौंपा टास्क

jharkhandnews24

Leave a Comment