October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला
Advertisement

अस्पताल में इलाजरत मरीज गायब प्रबंधक और परिजन परेशान

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लक्ष्मण नगर निवासी बृजकिशोर पुरी का पुत्र हेमंत कुमार के अचानक से गायब हो गया I ये मामला प्रबंधन का सिरदर्द बन गया हैI मामला तब और बिगड़ गई जब परिजन शनिवार को मिलने पहुंचे तो वो गायब थाI वहीं वार्ड 124 के बेड नंबर 6 में भर्ती कराया गया थाI जिसके बाद बगल के मरीजों और परिजनों ने बताया कि वह रात से ही लापता है इसके बाद अफरातफरी का मच गयीI
सदर अस्पताल से मरीज गायब होने के बाद उसकी खोजबीन करने की प्रक्रिया शुरू हुईI जब तमाम उपाय करने के बाद वो नहीं मिला तो आखिर में अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला गयाI जिसमें रात के करीब 9:30 बजे अस्पताल के बाहर परिसर में दरवाजे से निकलते और टहलते हुए उसे देखा गया जिसके बाद से वो लापता हैI परिजनों ने बताया है कि उसे पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद 5 मई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा थाI परिजनों ने यह भी बताया कि वह नशा का भी आदी थाI संभवत नशे में भी कहीं निकल जाने की आशंका जाहिर की हैI वहीं परिजनों ने प्रबंधन व लोगों से अपील करते हुए बताया है कि मरीज हेमंत कुमार सफेद रंग के सेंडो गंजी और ट्राउजर पहना हुआ है और गले में लाल रंग के तौलिया लपेटा हुआ हैI किसी तरह की कोई सुराग मिलने पर आम लोगों से इसकी सूचना परिजनों को देने की अपील की हैI फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती मरीज के लापता होने से प्रबंधन और परिजन दोनों परेशान हैंI

Related posts

तेजाश्वनी परियोजना के अंतर्गत पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरियों का हुआ काउंसलिंग

hansraj

गर्म दूध से जलकर बच्चा गंभीर रूप से जख्मी. रेफर

hansraj

आयोजित बैठक में एक दल के आमंत्रित पर चढ़ा राजनीतिक पारा

hansraj

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रमंडल स्तरीय मेधावी विद्यार्थी को किया गया पुरस्कृत

jharkhandnews24

जतरो बंजारी गांव में एक साल से 25kb ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में लोग रहने को लेकर परेशान

hansraj

कृष्ण वल्लभ आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी

jharkhandnews24

Leave a Comment