December 12, 2024
Jharkhand News24
जिला
Advertisement

अस्पताल में इलाजरत मरीज गायब प्रबंधक और परिजन परेशान

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लक्ष्मण नगर निवासी बृजकिशोर पुरी का पुत्र हेमंत कुमार के अचानक से गायब हो गया I ये मामला प्रबंधन का सिरदर्द बन गया हैI मामला तब और बिगड़ गई जब परिजन शनिवार को मिलने पहुंचे तो वो गायब थाI वहीं वार्ड 124 के बेड नंबर 6 में भर्ती कराया गया थाI जिसके बाद बगल के मरीजों और परिजनों ने बताया कि वह रात से ही लापता है इसके बाद अफरातफरी का मच गयीI
सदर अस्पताल से मरीज गायब होने के बाद उसकी खोजबीन करने की प्रक्रिया शुरू हुईI जब तमाम उपाय करने के बाद वो नहीं मिला तो आखिर में अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला गयाI जिसमें रात के करीब 9:30 बजे अस्पताल के बाहर परिसर में दरवाजे से निकलते और टहलते हुए उसे देखा गया जिसके बाद से वो लापता हैI परिजनों ने बताया है कि उसे पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद 5 मई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा थाI परिजनों ने यह भी बताया कि वह नशा का भी आदी थाI संभवत नशे में भी कहीं निकल जाने की आशंका जाहिर की हैI वहीं परिजनों ने प्रबंधन व लोगों से अपील करते हुए बताया है कि मरीज हेमंत कुमार सफेद रंग के सेंडो गंजी और ट्राउजर पहना हुआ है और गले में लाल रंग के तौलिया लपेटा हुआ हैI किसी तरह की कोई सुराग मिलने पर आम लोगों से इसकी सूचना परिजनों को देने की अपील की हैI फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती मरीज के लापता होने से प्रबंधन और परिजन दोनों परेशान हैंI

Related posts

25 सालों से हजारीबाग के कल्लू चौक स्थित चर्चित प्रतिष्ठान केशरी स्वीट्स एवं बेकरी अब नए स्वरूप में ग्राहकों को देगा सेवा

hansraj

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने जताया शोक

hansraj

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरी पाली में भी आसन के सामने पहुंचे भाजपा के विधायक, निलंबित विधायकों की वापसी की करने लगे मांग

jharkhandnews24

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी बी टी टी राजदा खातून वा पत्रकार शुभम कुमार ने किया थाना परिसर में वृक्षारोपण

hansraj

आरपीआई के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो का हुआ स्वागत

hansraj

अतिक्रमण का सिर्फ फुटपाथ दुकानदार दोषी नही, सड़क किनारे बिजली खंबा, ट्रांसफर भी बड़ी वजह : सईद नसीम

jharkhandnews24

Leave a Comment