अस्पताल में इलाजरत मरीज गायब प्रबंधक और परिजन परेशान
सुधाकर कुमार गुमला
गुमला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लक्ष्मण नगर निवासी बृजकिशोर पुरी का पुत्र हेमंत कुमार के अचानक से गायब हो गया I ये मामला प्रबंधन का सिरदर्द बन गया हैI मामला तब और बिगड़ गई जब परिजन शनिवार को मिलने पहुंचे तो वो गायब थाI वहीं वार्ड 124 के बेड नंबर 6 में भर्ती कराया गया थाI जिसके बाद बगल के मरीजों और परिजनों ने बताया कि वह रात से ही लापता है इसके बाद अफरातफरी का मच गयीI
सदर अस्पताल से मरीज गायब होने के बाद उसकी खोजबीन करने की प्रक्रिया शुरू हुईI जब तमाम उपाय करने के बाद वो नहीं मिला तो आखिर में अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला गयाI जिसमें रात के करीब 9:30 बजे अस्पताल के बाहर परिसर में दरवाजे से निकलते और टहलते हुए उसे देखा गया जिसके बाद से वो लापता हैI परिजनों ने बताया है कि उसे पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद 5 मई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा थाI परिजनों ने यह भी बताया कि वह नशा का भी आदी थाI संभवत नशे में भी कहीं निकल जाने की आशंका जाहिर की हैI वहीं परिजनों ने प्रबंधन व लोगों से अपील करते हुए बताया है कि मरीज हेमंत कुमार सफेद रंग के सेंडो गंजी और ट्राउजर पहना हुआ है और गले में लाल रंग के तौलिया लपेटा हुआ हैI किसी तरह की कोई सुराग मिलने पर आम लोगों से इसकी सूचना परिजनों को देने की अपील की हैI फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती मरीज के लापता होने से प्रबंधन और परिजन दोनों परेशान हैंI