May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया प्रत्याशी के चारकोनीय मुकाबला

Advertisement

बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया प्रत्याशी के चारकोनीय मुकाबला

बड़कागांव रितेश ठाकुर

Advertisement

बड़कागांव मध्य पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से मुखिया प्रत्याशियों के लिए हॉट सीट बन गया है। चुनाव संपन्न हुए 3 दिन बीत गए फिर भी प्रत्याशी अपनी वोटो को लेकर जोड़ – घटाव में लगे हुए हैं। उक्त मध्य पंचायत में मुखिया पद के लिए चारकोनीय मुकाबला देखा जा रहा है। जिसमें रामपति राम, तकरीमुल्लाह खान, सुरेश राणा एवं विशाल ठाकुर की पत्नी निकिता ठाकुर के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। वोटों की जोड़ – घटाव कर चारों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। पंचायत में कुल 44 21 मतदाता है जिसमें 27 मई को हुए मतदान में कुल 3090 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें वार्ड नंबर 1 में 394, वार्ड नंबर 2 में 348, वार्ड नंबर 3 में 227 ,वार्ड नंबर 4 में 238 ,वार्ड नंबर 5 में 495, वार्ड नंबर 6 में 337, वार्ड नंबर 7 में 397, वार्ड नंबर 8 में 256, वार्ड नंबर 9 में 167 एवं वार्ड नंबर 10 में 168 मत पड़े हैं। कुल पड़े 3090 वोटो में प्रत्याशियों को अपनी – अपनी हिस्सेदारी दिख रही है। प्रत्याशी रामपति राम ने 850 वोट , सुरेश राणा 800, तकरीमुल्लाह खान ने 750 वोट, निकिता ठाकुर ने730 वोट एवं रघुनाथ राम ने 300 वोट प्राप्त होने का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा 7 अन्य प्रत्याशियों को अपने- अपने सर्वे के आधार पर मत प्राप्त होने का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी के प्राप्त हुए वोट एक दूसरे के खेल भी बिगाड़ सकते हैं। वहीं तकरीमुल्लाह खान को मुस्लिम समुदाय के अलावा दूसरे समुदाय से लगभग एक सौ से लेकर डेढ़ सौ वोट प्राप्त होते हैं तो जीत का परचम लहरा सकते हैं। इसके अलावा सुरेश राणा और निकिता ठाकुर को भी मतदाताओं ने अच्छी खासी पक्ष में मतदान किए होंगे तो जीत का पगड़ी पहना सकते हैं। हालांकि, मतगणना के महज 1 दिन शेष रह गए हैं। बैलट बॉक्स खुलते ही किसका भाग्य चमकता है या किसे निराशा हाथ लगती है, यह तो वक्त ही बताएगा। अभी किसी की भविष्यवाणी करना अतिशयोक्ति होगी।

Related posts

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सिमडेगा के बीएलओ एवं सुपरवाइजर पर कार्रवाई का निर्देश

jharkhandnews24

पेशी पर पहुंचे कैदी को गोली मारी, जमीन पर पड़ा पिस्टल बरामद

hansraj

मानसरोवर पब्लिक स्कूल में बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

hansraj

अंजुमन इस्‍लामिया के 19वां सदर बने अब्दुल रउफ अंसारी व सचिव बने शाहिद अहमद बेलू

jharkhandnews24

अग्निपथ योजना के विरोध में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने निकाला विरोध मार्च

hansraj

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी रहे यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के प्रत्याशी

hansraj

Leave a Comment