Advertisement
खरडीहा गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति के लंबी बीमारी के चलते हुई मौत
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट
Advertisement
बरडीहा थाना क्षेत्र के
खरडीहा गांव के स्वर्गीय मुनेश्वर रजवार के पुत्र 50 वर्षीय मुरारी रजवार के लंबी बीमारी से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ये पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे ।बीच में वाराणसी से लेकर रांची तक इलाज कराया गया। रांची मे आंख के ऑपरेशन भी किया गया । कर्ज पर कर्ज लेकर दवा कराते रहे जितना संभव हुआ उतना किया बाकी इनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । जहां के परिजनों ने रो रो कर बुरा हाल हो गए । गांव में मातम छाया हुआ है ।