January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

भाजयुमो ने निकाला विकास तीर्थ यात्रा

Advertisement

भाजयुमो ने निकाला विकास तीर्थ यात्रा , मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला भाजयुमो द्वारा आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के बेमिसाल आठ साल पुरे करने की खुशी मे विकास तीर्थयात्रा निकाला गया । यह यात्रा स्थानीय हवाई अड्डा से प्रारंभ हो कर सिसई रोड से टावर चौक होते हुए पटेल चौक और वहा से जशपुर रोड होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का के स्मारक पर जाकर संपन्न हुआ । बाईक रैली का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो महामंत्री संदीप प्रसाद ने कहा इस यात्रा के माध्यम से माननीय मोदी जी आठ वर्षों के स्वर्णिम काल की उपलब्धियों को जन -जन तक पहुचाना है। बहुत से ऐतिहासिक निर्णयो से मोदी जी ने देश को हरेक बार चौंकाया है , साथ ही देशवासियों को यह भरोसा दिलाया की भारत एक सुरक्षित हाथों मे है। यात्रा प्रमुख संजय गुप्ता ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नही विचारधारा है , जिससे प्रभावित होकर युवा भाजपा को अपना रहे हैं। यात्रा के दौरान पड़ने वाले शहीद स्मारकों मे युवाओं ने माल्यार्पण किया और शहीदों को नमन किया। यात्रा का समापन शहीद अल्बर्ट एक्का के स्मारक पर हुआ जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप अधिकारी ने माल्यार्पण किया और मोदी सरकार के सफलतम आठ वर्षों के कार्यों का उल्लेख किया की कैसे कोरोना जैसे विकट महामारी के दौरान मे मुफ्त राशन , चिकित्सा व्यवस्था , मुफ्त वैक्सीनेशन कर देश को मजबूती से संभाले रखा। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को आत्मसात करते हुए आज भारत को विश्व के अग्रणी देशों की कतार मे खड़ा किया है। मौके पर महामंत्री अभिषेक उरांव, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह , शिरोमणि कुमार , सचिन नाग, गणेश राज साहू अनूप कुमार साहू , सौरभ गुप्ता अमित जयसवाल , बादल अग्रवाल शिवम साहू , आदित्य कुमार , सुनील कुमार सिंह , अभिषेक कुमार , रोहन उरांव , अभिनव कुमार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के आयोजन को लेकर हुई कटकमसांडी के 18 पंचायत के खेलप्रेमियों की हुई बैठक

jharkhandnews24

रामगढ़ की जनता ने झूठ की बुनियाद पर खड़ी झारखण्ड की UPA सरकार को आईना दिखाने का काम किया : विकास राणा

jharkhandnews24

आधा केजी चावल कटौती डीलर पर होगी कार्रवाई – प्रमुख

hansraj

स्कूली शिक्षा, गृह और वन विभाग में 55 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

hansraj

बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड की बिजली आपूर्ति मेंटेनेंस कार्य को लेकर बाधित रहेगी

hansraj

धमकाने के आरोप में कांडी पुलिस ने पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

hansraj

Leave a Comment