May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

चंदनकियारी थाना में होली व सब ए बरात को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक

Advertisement

चंदनकियारी थाना में होली व सब ए बरात को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक

चंदनकियारी : ब्योमकेश मिश्र

चंदनकियारी थाना परिसर में प्रमुख निवारण सिंह चौधरी के अध्यक्षता में होली वो सब ए बरात को लेकर शान्ति समिति का बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जहां बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा होली रंगों के परब हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा अपने पूर्वजों के याद में पूरे रात इबादत मांगते हैं। इस दोनों परब को हमेशा की तरह भाईचारे के साथ मानना चाहिए। वहीं होली के दिन अगर कोई हुड़दंग मचाने की कोशिश करते हैं तो उसके लिए पुलिस प्रसाशन पूरे सख्ती के साथ पेस आएगी एवं कानून के अनुसार कारवाई की जाएगी। वहीं डीजे वालो पर भी नियम से अधिक साउंड में बजा बाजाते हैं तो नियम संगत कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगो ने पुलिस प्रशासन को आस्वस्त कराया कि चंदनकियारी में आज से पहले भी छिटपुट घटनाओं को छोड़ अप्रिय घटना नहीं हुई हैं। आगे भी नहीं होगा। वहीं बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि होली के दिन शराब की बिक्री संपूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजनों को पुलिस पदाधिकारियो के नंबर को साझा करते हुए कहा कि कही भी अगर हुड़दंग या अप्रिय घटना होती हैं तो तुरंत सूचित करें। आवश्यक करवाई की जाएगी। तत्पश्चात सभी लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, जिप सदस्य उत्तम दास, निमाइलाल माहथा, विनोद गोराई, मिन्हाज अंसारी, विरंचि माहथा, बिमल पाल, बाटुल राय, राजीव रंजन झा, बहमनी देवी, संजय माहथा, दिनेश माहथा, मंगल मुर्मू, विनोद मोदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कलश यात्रा में शामिल हुए सदर विधायक

hansraj

सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर आयुक्त ने कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

jharkhandnews24

अग्निपथ योजना के विरोध में सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा सत्याग्राह, युवाओं के सपनों को खाक कर रही है केंद्र सरकार : डॉ अंशुल

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने हिंदू उच्च विद्यालय में 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 12 कमरे, डीप बोरिंग, शौचालय एवं मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

hansraj

लोकनाथ लोहरा झारखंड लोक कलाकार संघ के कार्यकारिणी सदस्य चुने गए

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा के निदेश पर प्रशासन ने दिखाई तत्परता, कसा शिकंजा

jharkhandnews24

Leave a Comment