May 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

जतरा मेला में शामिल हुई हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय समेत विभिन्न पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि

Advertisement

जतरा मेला में शामिल हुई हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय समेत विभिन्न पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि

जतरा मेला आदिवासी संस्कृति को जागृत करने में मील का पत्थर : नैंसी सहाय

Advertisement

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड के खोड़ाहर पंचायत के जतरा टांड स्थित जतरा मेला का आयोजन सरना समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर रौशनी तिर्की शामिल हुई। इसके अलावा बरही एसडीओ पूनम कुजुर, प्रशिक्षु आईईएस शताब्दी मजूमदार, हजरीबाग महापौर रोशनी तिर्की, एसडीओ पूनम कुजूर, प्रमुख मनोज रजक, बरही बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, अर्जुन साव, जिला परिषद सदस्या मंजू देवी, मुखिया अनिता देवी, सेवानिवृत्त रेंजर सह समिति के संरक्षक दिलीप एक्का भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मगदली बाडा व संचालन कृष्णा तिर्की ने किया। आदिवासी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ा आदिवासी समुदाय का अपना एक अलग पारंपरिक रीति-रिवाज है, आपकी संस्कृति ही आपकी पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि जतरा मेला जहाँ मनोरंजन का साधन है, वहीं अपनी पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखने का एक वृहत माध्यम है। जतरा मेला के माध्यम से नाच-गान के साथ अपनी एकता-अखंडता को बरकरार रखने की भी बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि जतरा मेला में आने वाली हर परेशानियों को दूर करने का जिला प्रशासन प्रयास करेगा। जतरा मेला में पड़ने वाली इस जमीन को वन विभाग से एनओसी दिलाने का प्रयास किया जाएगा और मेले के आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए जल्द ही यहां विकास का कार्य दिखेगा। सड़क चौड़ीकरण का कार्य और अन्य सड़क का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। कहा कि कोविड के आपात स्थिति के बाद दो वर्षों बाद मेला का आयोजन किया गया है। जिसे आप हर्षोल्लास के साथ मनाए।

मेयर रौशनी तिर्की ने अपने संबोधन में उपायुक्त हज़ारीबाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव की सड़क, चाहरदीवारी समेत विभिन्न समस्याओं को बताया। कहा कि गांव आज भी विभिन्न जनसमस्याओं से गुजर रहा है। जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने वन विभाग से आदिवासी समाज को यह जमीन का एनओसी दिलाने का काम करें। साथ ही जगदीश उरांव के घर से कुण्डवा आरईओ रोड तक और एनएच 33 से आदिवासी जतरा मेला तक सड़क चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अंत में आदिवासी समुदाय के लोगों ने मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को स्टेच्यू ऑफ बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी अतिथियों को तीर धनुष देकर सम्मानित किया।

मौके पर महिला नेत्री कविता कुमारी, भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी, बरही उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, चौपारण उप प्रमुख प्रीति कुमारी, स्थानीय मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, उपमुखिया रोहित यादव, पूजा समिति अध्यक्ष मगदली बड़ा, सचिव सिलमनी बेक, कोषाध्यक्ष अनिता कुजूर, सदस्य दिलीप एक्का, महादेव बाड़ा, रंजीत मिंज, बिरेंदर उरांव, सुखदेव उरांव, भजन उरांव, अशोक बाड़ा, राजेश उरांव, कृष्णा तिर्की, रंजन उरांव, महावीर उरांव, सानू एक्का, शशि बाड़ा, सावन बाड़ा, बमलेस उरांव, सुनील एक्का, जगदीश उरांव मंगल उरांव, सोमर उरांव बदरी उरांव, बोधन उरांव, रोपण उरांव, अमेल टोप्पो, प्रकाश मिंज, सामू उरांव, महेंदर बाड़ा, सहदेव करमाली, नकुल करमाली पंकज उरांव, प्रकाश लिंडा, रवि बाड़ा, अलबत एक्का सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार को jee mains क्वालीफाई करके एनआईटी में नामांकन

hansraj

बिजली बिल सुद माफी योजना को लेकर बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में लगाया जाएगा विशेष शिविर

hansraj

आस्था की धरोहर है रजरप्पा का मां छिन्नमस्तिके सिद्धपीठ

hansraj

बीजेपी नेताओं ने किया नए थाना प्रभारी का स्वागत किया

hansraj

हुज़ूर इमाम-ए- मिल्लत की अध्यक्षता में निकला भव्य ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए- मोहम्मद

hansraj

सिमरिया डिग्री कॉलेज में छह अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकापर्ण चतरा सांसद सुनील सिंह के द्वारा किया गया।

hansraj

Leave a Comment