May 18, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूली करने वाले अपराधी तंत्र गिरफ्तार

Advertisement

भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूली करने वाले अपराधी तंत्र गिरफ्तार

अपराधी गिरोह के चार अरोपी को पुलिस ने धर दबोचा,भेजा गया जेल

Advertisement

झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान

टंडवा:-(चतरा) थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गेरूआ पुल में कार्यरत कर्मियों के साथ 10 अगस्त को रात्री में माओवादी संगठन के नाम पर भयादोहन एवं 20 लाख रुपए लेवी वसूली को लेकर अपहरण तथा मारपीट करने वाले संगठन के चार सदस्यों को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। आपको बता दें की हथियारों के बल पर दुस्साहस करते हुए अपराधियों द्वारा कार्यरत कर्मियों के साथ उस दौरान बेरहमी से मारपीट की गई थी तथा उनका मोबाईल फोन भी छीन लिया था। जिस पर कांड सं. 194/2022 दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी घटना में 21 सितंबर के रात्रि में ग्राम उडसू मोड़ के पास एके एंड वीकेटी कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी माओवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की गई थी तथा पाँच लेबर कर्मियों के साथ बर्बरता पूर्वक मार पीट किया था।जिस पर कांड संख्या 237/ 2022 दर्ज किया गया है। ऐसे में इन बड़ी घटनाओं का उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।मामले की गंभीरता को देखते हुए चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन एवं तेज तर्रार एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त दोनों कांडों के उद्भेदन को लेकर विशेष कार्यबल (एसआइटी) का गठन किया गया।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। साथ हीं, अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त किया गया 02 अवैध हथियारों की भी बरामदगी की गई है। अपराधियों के पास से घटना में लूटा गया 4 मोबाईल,8 सिमकार्ड सहित सफेद रंग का स्कार्पियो (जेएच 02 बीए 3624) टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 17 आर 7975) तथा नक्सली पर्चा को भी जब्त किया गया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ शम्भू सिंह ने बताया की अन्य आरोपियों की गतिविधियों की खंगाला जा रहा है। आरोपियों में हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ रौनक जी, पिता पारष साव,बादल साव पिता सूरज साव एवं टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम उपकापानी के राजू महतो उर्फ राजकुमार महतो पिता हुलास महतो तथा विजय महतो पिता सीता महतो को भा.द.वि. की धारा 385/387/379/34/341/342/323/385/386/387/504/506/34 तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत अध्यारोपित किया गया है। वहीं आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां भी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर सक्रिय सदस्यों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,थाना प्रभारी पिपरवार गोविंद कुमार,पु०अ०नि०अभिनव आनन्द,अमर कुमार महतो,अशोक कुमार,अजीत लकड़ा सहित थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Related posts

झूठ का पुलिंदा है यह बजटः उमेश कुमार

hansraj

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ, झारखंड टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ रहा- स्वास्थ्य मंत्री

hansraj

तोपचांची के संत थॉमस स्कूल में बड़ी घटना, छत से गिरी बच्ची, सिर की हड्डी टूटी, मां स्कूल में है वार्डन

hansraj

लालू यादव व राबड़ी देवी पहुंचे देवघर

hansraj

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश

hansraj

जामताड़ा के शहरडाल में ईट धंसने से 2 मजदूर की मौत, विधायक डॉ इरफान अंसारी रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य में जुटे

jharkhandnews24

Leave a Comment