May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

Advertisement

पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

एसएस विद्यालय के सभागार में पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन झारखंड के बैनर तले 26 जून को रांची के फुटबॉल ग्राउंड मोरहाबादी मैदान रांची में पेंशन जयघोष महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी के निमित्त वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में पेंशन योजना लागू करने की बात कही थी लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है। वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। उसी तरह से पर झारखंड में भी इस योजना को बहाल की जाए। रांची में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था उसे पूरा करने का दबाव बनाया जाएगा और आने वाले कैबिनेट की बैठक में इसे पास कराने पर जोर दिया जाएगा। कमेटी ने कर्मचारी से आह्वान किया कि पूरे परिवार के साथ सम्मेलन में पहुंचे ताकि आने वाले भविष्य में जो कर्मचारी हैं वह भी पेंशन योजना से लाभान्वित हो सके। वक्ताओं ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वह भी इस योजना को लागू करने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अन्य राज्य भी इस योजना को लागू करने के लिए योजना बना रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसको मुद्दा बनाकर कमेटी कार्य करेगी। कार्यक्रम में जिला संयोजक सुमित कुमार नंद, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, जेपीएसएस अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, जोनल उपाध्यक्ष शिल्पी कुजूर, जयंत कुमार पांडे, बृजेश आनंद, विनीत नंद, अशोक कुमार साहू, बाल कृष्णा, रविंद्र कुमार साहू, अशोक कुमार, अंजलि कुजुर, सिकंदर साहू, के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लोग शामिल थे।

Related posts

पोटका के जुड़ी गांव में क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय पर बांग्ला नाटक , मां रेखेछी माईने कोरे, बोऊ रेखेछी पाये धरे का मंचन

hansraj

टंडवा प्रखंड के किशनपुर मैदान में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने भरा हुंकार

hansraj

बगड़ू गांव के जामुन टोली के मैदान में युवा सद्भावना फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

hansraj

उपायुक्त ने बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उनके बलिदानों को याद करते हुए धरती आबा के प्रतीमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया

jharkhandnews24

डीसीएलआर ऑफिस गुमला की दो महिला कर्मचारी घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

hansraj

राजभाषा सप्ताह के तहत आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment