भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मकरी मे विजली पोल और तार बेचने का आरोप विजली मिस्त्री पर ग्रामीण ने आरोप लगाया
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर।प्रखण्ड के मकरी पंचायत के गंडेरियाडीह टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री पर तार पोल बेचने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत महाप्रबंधक से की।ग्रामीण अरुण पाल,निर्भय कुमार,ब्रजेश पाल,चंदन पाल शशि पाल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते 17 जून को किसी वाहन के टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया था।अगले दिन 18 जून को बिजली मिस्त्री उमेश कुमार द्वारा तार एवं पोल को हटा दिया गया।कानोकान खबर मिली कि मिस्त्री ने उक्त तार पोल को बेच दिया है जिसके बाद कनीय एवं सहायक अभियंता से दूरभाष पर इसकी शिकायत की गई किन्तु संतोषप्रद उत्तर नहीं मिला। जिसके बाद इसकी शिकायत महाप्रबंधक से की गई है।
इस सम्बन्ध में बिजली मिस्त्री उमेश कुमार ने बताया कि तार पोल बेचने की बात बिल्कुल गलत है।क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नया तार पोल लगाया जा रहा है सोमवार तक बिजली बहाल हो जाएगी।वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि तार पोल हटाये जाने की मुझे जानकारी नहीं है।