उपायुक्त ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी जिला परिषद के सदस्यों को बधाई के अलावा सकारात्मक सोच के साथ अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरी की दिशा में कार्य करने की बात कही.
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु जिला विकास भवन के सभागार में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिलांतर्गत नवचयनित 25 जिला परिषद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में भाग लिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में किरण कुमारी को एवं उपाध्यक्ष के रुप में जमीला खातून विजयी रही। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अध्यक्ष पद हेतु दो सदस्यों किरण कुमारी एवं प्रमोद कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष पद हेतु जमीला खातून एवं जया देवी द्वारा अपना नामांकण दर्ज कराया गया था।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराते हूए अध्यक्ष पद हेतु किरण कुमारी जो कि 13 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह को 02 मत से हराया। वही उपाध्यक्ष पद हेतु जमीला खातून जो कि 14 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जया देवी को 04 मतों से पराजित किया। आगे उपायुक्त ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी जिला परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणबीर कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री विभूति मंडल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।