December 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

मोदी सरकार 3.0 का आम बजट 140 करोड़ की जनता के लिए है बेहद लाभकारी

Advertisement

मोदी सरकार 3.0 का आम बजट 140 करोड़ की जनता के लिए है बेहद लाभकारी

विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा :– प्रदीप प्रसाद

यह बजट सभी वर्गों के लिए संतुलित और समावेशी है, जो देश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा :– प्रदीप प्रसाद।

संवाददाता: हजारीबाग

मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल के पहले वार्षिक आम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया इस बजट को पेश होने के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह आम बजट 140 करोड़ जनता जनार्दन के लिए काफी महत्वाकांक्षी तथा लाभकारी बजट है, इस बजट में गरीब वंचित गांव शहर महिलाएं बुजुर्ग युवा तथा किसानों के विषय में काफी कुछ सोचा गया है यह बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा और यह आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे समग्र विकास होगा। साथ ही कहा कि बजट में छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं, जिससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही कहा कि बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए गए प्रावधानों की भी सराहना की और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए संतुलित और समावेशी है, जो देश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा।

Related posts

अवैध तरीके से हो रहा है शराब का कारोबार

hansraj

प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ, अमृत वाटिका में लगाए पौधे

jharkhandnews24

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले आए,सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

jharkhandnews24

पाखरं बॉक्साइट माइंड में अवैध उत्खनन खबर प्रकाशित को स्थानीय गणमान्य लोग सहित ग्रामीणों ने बताया सर्वप्रथम झूठ

hansraj

एक्सपर्ट इंग्लिश क्लासेस के कई विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी अंग्रेजी विषय में 90 से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का बढ़ाया मान

jharkhandnews24

पलामू में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या

jharkhandnews24

Leave a Comment