Advertisement
सिकटिया डैम में डुबने से दो युवक की मौत
देवघर जिले चितरा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया डैम में नहाने के क्रम में दो युवकों की मौत हो गयी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद चितरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजने की तैयारी कर रही है। ज्ञात हो कि गुरूवार की सुबह चार युवक नहाने के लिए डैम में गए थे। इस दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए। जिनकी डुबने से मौत हो गयी। मृतक युवकों की पहचान जरमुंडी के सहारा के रहने वाले उज्जवल कुमार और रजनीश कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है की चितरा में चल रहे यज्ञ में शामिल होने के लिए युवक आये हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह सिकटिया डैम में नहाने पहुंचे और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Advertisement