September 11, 2024
Jharkhand News24
Other

बलात्कार के आरोपी को बाइक सहित जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, स्थिति गंभीर, एक की मौत

Advertisement

बलात्कार के आरोपी को बाइक सहित जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, स्थिति गंभीर, एक की मौत

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर बसुवा गांव में बुधवार की रात को बरहा टोली निवासी सुनील उरांव और पोको टोली के आशीष उरांव को अंबाटोली के किशुन उरांव व उसके कुछ सहयोगियों के द्वारा मारपीट करते हुए बाइक सहित मिट्टी का तेल डालकर आग जला देने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि भाग कर किसी तरह से दो लोग गांव पहुंचे। जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उपचार के बाद रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सुनील उरांव की मौत हो गई जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बसुआ अंबाटोली पहुंचकर खून के बदले खून की मांग करते हुए सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सहित पुलिस दल बल के साथ हैं। पुलिस समझौता कराने में जुटी हुई है। इस दौरान सुनील के परिजनों ने बताया कि किशुन उरांव ने बुधवार की रात में बाहर से स्कॉर्पियो में बुलाए लोगों के साथ गांव पहुंच सुनील और आशीष को उठा कर ले गए। इसके बाद मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल सहित आग के हवाले कर दिया। इसके बाद किसी तरह भागकर दोनों गांव पहुंचे। गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान रिम्स में सुनील उराव की मौत हो गई। जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। जिसे पुलिस नियंत्रण करने में लगी है। घटना के स्पष्ट कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Related posts

पोटका अंचल अधिकारी की बड़ी कारवाई एक अवैध गिट्टी लदा ट्रक जब्त

hansraj

रामनवमी का मेला देखकर लौट रही महिला व बच्चियों के साथ छेडछाड़ व मारपीट. थाना में दर्ज कराया मामला

reporter

टांगराईन गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण का हुआ शिलान्यास,ग्रामीणों को मिलेगा स्वास्थ उपचार का लाभ

hansraj

थाना परिसर में रामनवमी पूजा हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

hansraj

बरही में ताशा पार्टी की धुन पर धूमधाम से निकला रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस, रामभक्तों में उत्साह

jharkhandnews24

दिन दहाड़े अज्ञांत अपराधियों ने डॉक्टर बी. मंडल का किया हत्या,भागने के क्रम में पकड़ाया

hansraj

Leave a Comment