बलात्कार के आरोपी को बाइक सहित जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, स्थिति गंभीर, एक की मौत
सुधाकर कुमार गुमला
गुमला थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर बसुवा गांव में बुधवार की रात को बरहा टोली निवासी सुनील उरांव और पोको टोली के आशीष उरांव को अंबाटोली के किशुन उरांव व उसके कुछ सहयोगियों के द्वारा मारपीट करते हुए बाइक सहित मिट्टी का तेल डालकर आग जला देने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि भाग कर किसी तरह से दो लोग गांव पहुंचे। जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उपचार के बाद रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सुनील उरांव की मौत हो गई जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बसुआ अंबाटोली पहुंचकर खून के बदले खून की मांग करते हुए सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सहित पुलिस दल बल के साथ हैं। पुलिस समझौता कराने में जुटी हुई है। इस दौरान सुनील के परिजनों ने बताया कि किशुन उरांव ने बुधवार की रात में बाहर से स्कॉर्पियो में बुलाए लोगों के साथ गांव पहुंच सुनील और आशीष को उठा कर ले गए। इसके बाद मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल सहित आग के हवाले कर दिया। इसके बाद किसी तरह भागकर दोनों गांव पहुंचे। गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान रिम्स में सुनील उराव की मौत हो गई। जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। जिसे पुलिस नियंत्रण करने में लगी है। घटना के स्पष्ट कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।