पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को स्थानीय विधायक भानु ने किया स्वागत
झारखंड न्यूज़ 24 भवनाथपूर संवददाता शिव कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भवनाथपुर एवं केतार प्रखण्ड से जिला परिषद सदस्य,मुखिया, बीडीसी वार्ड से जीतकर आए जनप्रतिनिधियों को भवनाथपुर टाउनशिप आवास में बुधवार को गुलदस्ता एवं मिठाई लिखाकर स्वागत किया ।
साथ ही पंचायत चुनाव की स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया। विधायक भानु प्रताप शाही ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनता के द्वारा दिया गया जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का सलाह देते हुए भविष्य की शुभकामना दिया। इस मौके पर केतार प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद गुप्ता, मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया मूंगा साह, मकरी पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह, पंडरिया पंचायत के मुखिया पति अनिल चौबे, मकरी पंचायत के बीडीसी रीता कुँअर, सहित कई लोग उपस्तिथ थे।