May 21, 2024
Jharkhand News24
Other

जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में भारी मात्रा में सरकारी जमीन पर काजू का पेड़ उपलब्ध ।

Advertisement

जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में भारी मात्रा में सरकारी जमीन पर काजू का पेड़ उपलब्ध ।

झारखण्ड न्यूज़ 24

Advertisement

नाला संतोष कुमार

जामताड़ा जिले के अंतर्गत नाला प्रखंड के केबल जुड़िया गांव के पास भारी मात्रा में सरकारी जमीन पर काजू का पेड़ उपलब्ध है। यह पूरा जमीन सरकार के अंतर्गत आता है। जमीन पर 20 वर्षों से काजू का पेड़ लगा हुआ है और इसमें फल फूल आते रहते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से लोग आते हैं और यह काजू तोड़ कर ले चले जाते हैं जिससे स्थानीय लोगों का कोई फायदा नहीं होता है। वही वन विभाग की ओर से जानकारी प्राप्त हुआ की इसमें पुराना 27000 से ज्यादा पर लगा हुआ है और अभी बीते 5 वर्षों में 23000 से ज्यादा पेड़ भी लगाए गए हैं जिससे काजू के पेड़ों में फल और फूल भारी मात्रा में आता है ओर समय-समय पर इसे लीज पर दिया जाता है ।जिससे सरकार का भी इसमें आवंटन होता है ,परंतु बाहरी लोग बहुत कम दामों में यह काजू तोड़ कर ले जाते हैं ।अगर यही काजू को यहां प्लांट बिठाकर विदेश बाजार में बेचा जाए तो भारी मात्रा में सरकार का निवेश हो सकता है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अगर सरकार ध्यान दे तो यहां पर सरकार को भी बहुत लाभ होगा और स्थानीय लोगों का भी लाभ होगा, क्योंकि अगर यहां पर प्लांट बैठाया जाता है और काजू की खेती को ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा ,जो लोग बाहर काम करने जाते हैं उन लोगों को बाहर काम करने नहीं जाना पड़ेगा ,यही काम मिलेगा और सरकार को इससे निवेश भी ज्यादा होगा ।इसलिए लोगों ने सरकार से गुजारिश किया है कि काजू की पेड़ों की ओर ध्यान दिया जाए

Related posts

20 जुलाई को कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे विधायक संजीव सरदार

hansraj

फेक आईडी बनाकर गाली गलौज एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करने का मामला पहुंचा पोटका थाना ,कारवाई की मांग

hansraj

विद्युत आपूर्ति के कई ज्वलनशील समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

hansraj

चावड़ा पहाड़ की अनोखी कहानी साहित्यकार सुनील कुमार दे की जुबानी

hansraj

हल्दीपोखर ओडिसा रोड में भीसन सड़क हादसा एक महिला की दर्दनाक मौत

hansraj

चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं : संजय यादव

hansraj

Leave a Comment