May 1, 2024
Jharkhand News24
Other

जामताड़ा प्रखंड चेंगायडीह। धोबना निचे टोला में संपन्न हुआ

Advertisement

झारखंड न्यूज़24।

शमीम अंसारी

Advertisement

जामताड़ा 26.फरवरी ,जामताड़ा प्रखण्ड अंतर्गत चेंगाईडीह पंचायत के धोबना नीचे टोला में माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी,एवं जिला परिषद सदस्य माननीय श्रीमती जिमोली बास्की ने संयुक्त रूप से सामुदायिक भवन मरम्मती कार्य का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया।शिलान्यास कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनील कुमार हांसदा,एवं महेंद्र मण्डल तथा वार्ड सदस्य बिपद मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।इस अवसर पर महेन्द्र मंडल ने कहा कि जिला परिषद के द्वारा इसी तरह जनकल्याणकारी योजना कार्य होते रहेगा।जिला परिषद में कम संसाधन रहते हुए भी अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाने का प्रयास हो रहा है ।श्री मंडल ने कहा कि शासन प्रशासन का इस सरकार में पूरी तरह लचर व्यवस्था है ।जिला परिषद के माध्यम से सभी विभागों को नियमानुसार कार्य करवाने का भी वादा किया।इस मौके पर सुनील कुमार हांसदा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय आप लोगों के सामने सामुदायिक भवन मरम्मती का वादा किये थे जो आज पूरा कर रहा हूँ।चुनाव में आप सभी लोगों का भरपूर सहयोग के कारण जीत हासिल हुई थी ।आप लोगों के हर सुख दुख में मैं साथ खड़ा रहूँगा।ऐसा ही आप लोगों का मदद मिलता रहेगा तो आने वाले समय मे और भी समाज के लिये अच्छे से अच्छे कार्य किये जायेंगे।श्री हांसदा ने ग्रामीणों को कहा कि आप लोग मरम्मती कार्य बढ़िया से निगरानी करके कराएं ।आनेवाले समय मे ऐसे और भी जनकल्याणकारी कार्य किये जाएंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से बिपद मंडल,सुनील मंडल ,सुभाष मंडल,मंजीत मंडल,रमेश मुर्मू,निमाई मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related posts

मुखिया के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी सुरु पंचायत क्षेत्र की कि जा रही सफा

hansraj

हल्दीपोखर में हरिनाम संकीर्तन कल ,तैयारी पूरी

hansraj

भावभीनी विदाई दी गई उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरदा के सह शिक्षक समीर कुमार गोप को

hansraj

झारखंड साहित्य परिषद का मासिक गोष्ठी नुआग्राम में हुआ सम्पन्न

hansraj

अंकित का सपना अब भरेगा उड़ान…

reporter

धान अधिप्राप्ति की शुरुआत के तदर्थ जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

jharkhandnews24

Leave a Comment