भावभीनी विदाई दी गई उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरदा के सह शिक्षक समीर कुमार गोप को
पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड
सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट
सम्मान एवं नम आंखों से साथ विदाई दी गई विद्यालय के प्रिय शिक्षक समीर कुमार गोप को।
पोटका प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरदा में बीते कल एक समारोह के माध्यम से नम आंखों से विदाई दी गई सेवानिवृत्त शिक्षक समीर कुमार गोप को।
ज्ञात रहे समीर गोप एक कर्तव्य निष्ठ , अनुशासन प्रिय कुशल शैक्षणिक शैली के गणित शिक्षक थे। जिनके कुशलता का प्रमाण माध्यमिक परीक्षा में अनेकों बार विद्यार्थियों के द्वारा शत प्रतिशत अंक लाकर दिया है। समीर गोप ने पूरे 18 वर्ष तक अपनी ईमानदारी पूर्ण सेवा प्रस्तुत किया । सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ज़हां उनका मैत्री पूर्ण व्यवहार रहा है वहीं बच्चों के साथ भी उन्होंने स्नेह भरा रिश्ता रखा साथ ही विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में कुशल व्यवस्थापक के रूप में योगदान देने के लिए एवं विद्यालय को सुचारू संचालन में हर प्रकार सहयोग करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के भी अति प्रिय थे। उनके विदाई में आज सभी के आंखें नम रही। सभी ने अपने अपने पसंदीदा उपहार देकर अपने प्रिय शिक्षक को विदाई दिए। शंकरदा गांव के ही समीर गोप पारा शिक्षक के रूप में वर्ष – 2005 से योगदान दिए और सह शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
विदाई समारोह में शिक्षक शिक्षिका, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमेन कुमार भकत एवं पूर्व जिलापर्षद करुणा मय मंडल ने भी उनके कार्यशैली पर प्रकाश डाले एवं सरहना किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल, प्रबंधन समिति के सोमेन कुमार भकत, मलय भकत, प्रसन्न भकत, प्रधानाध्यापक – अरित्र भट्टाचार्य, रवींद्रनाथ मुर्मू, दुर्गा चरण बास्के, कनक लकड़ा, स्वपन कुमार दास,भोलानाथ भकत, सिंह,सीता सोरेन,दुली मुर्मू आदि उपस्थित थे।