May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं : संजय यादव

Advertisement

चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं : संजय यादव

संवाददाता : बरही

Advertisement

झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बरही मध्य जिला परिषद पद के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी रेखा देवी के पति सह समाजसेवी संजय यादव ने हार को सहज स्वीकार करते हुए कहा कि झारखंड पंचायत चुनाव में बड़े बड़े दिगज धन बल का प्रयोग के बाद भी करीब साढ़े तीन सौ मत से हार के बाद जिला परिषद बरही मध्य भाग के उम्मीदवार के निवेदक के रूप में मैं संजय यादव ने हार स्वीकार करता हूं। संजय यादव ने कहा कि आप भगवान स्वरूप मतदाता और कार्यकर्ता गण के इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और क्षेत्र के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। श्री यादव ने कहा कि इस विश्वास के साथ की नव निर्वाचित सदस्य क्षेत्र का विकास करेगी। मैं नव निर्वाचित सदस्यों और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। संजय यादव क्षेत्र की जनता द्वारा दिये गये 7298 मत जनादेश का सम्मान करता हूं। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद दिया।

Related posts

कोवाली थाना परिसर में मनाया गया थाना दिवस ,22 जनवरी को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

hansraj

hansraj

बाल विकास मंत्री से मुलाकात कर समाजसेवियों ने आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की। बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत पकरिया टांड़ ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने को लेकर भारत जकात मांझी परगना महल के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष राम जी बेसरा तथा चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र हेंब्रम, सदस्य मारकुश मुर्मू, केशवलाल किस्कु ने बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से सोमवार को मुलाकात की तथा मांगों से संबंधित पत्र मंत्री को सौंपा। पत्र में लोगों ने मांग किया है कि पकरिया टांड़ ग्राम की आबादी लगभग 900 है और यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः इस ग्राम में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं ताकि नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मंत्री से मुलाकात के बाद बातचीत में राम जी बेसरा ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही उक्त स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र देने की बात कही है।

hansraj

चंपाई सोरेन को झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर, बटें मिठाई

hansraj

विधायक संजीव सरदार ने अपने निधि से कई जन कल्याणकारी योजनाओं का किया शिलान्यास

hansraj

नशामुक्ति तथा बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना

jharkhandnews24

Leave a Comment