Advertisement
आटा और डाटा की मॅहगाई पर कांग्रेस नेता ने सरकार के प्रति किया निंदा
इचाक :
प्रमंडलीय कांग्रेस नेता सह उपविजेता हजारीबाग के डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि आटा और डाटा को महंगा किया गया है जिसे मैं भर्त्सना करता हूं। यह बजट गरीबों किसानों बेरोजगारों छात्रों मध्यम व्यापारी वर्ग को हतोत्साहित करने वाला एवं अमीरों पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला चुनावी जुमला नुमा बजट है। यह बजट हतोत्साह का परिचायक है एवं 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का कोशिश किया गया है। इससे सभी जनता मे सरकार के प्रति निंदा प्रतीत हो रही है। गरीब जनता पर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नहीं तों आगामी विधानसभा चुनाव मे जनता बदला अवश्य लेगी।
Advertisement