इटखोरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र सिंह महथा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
संवाददाता संतोष कुमार दास चतरा
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड के मुखिया उमीदवार ने शुक्रवार को अपने पंचायत के विभिन्न मोहल्ले टोलो में प्रेमनगर जैसे इटखोरी चौक बजरंग बली मन्दिर से होते हुए जयप्रकाश नगर तक चलाया जनसंपर्क अभियान, इस दौरान रामचंद्र सिंह महथा ने अपने समर्थकों के साथ इटखोरी पंचायत वासियों से अपिल कर कहा की मुझे एक बार मौका दें चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता पंचायत में सड़क जल समस्याओं दुर करना तथा गरीब,किसान,असहाय,दिव्यांग विधवा ऐसे लोगों को पहली सेवाएं प्रदान करना, सबको इज्जत सबको समान,अमीर गरीब एक सम्मान नही रूकेगा किसी का काम, यही होगा मेरा पहचान वादा नही विकास करूंगे ,साथ दीजिए इटखोरी ग्राम पंचायत में काम करूँगा पसंस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह महथा ने बताया कि में अपने व्यतीत समय लगातार इटखोरी पंचायत वासियों के लिए देते आया हूं, निस्वार्थ भावना से जनता के बीच में रहकर हमेशा सेवा करते आया हूं साथ ही सेवा करते रहेंगे, समाजसेवी समर्थक संकर दयाल सिंह ने गांव के ग्रामीणों से अपील कर कहा की इटखोरी भाग संख्या 08 से मुखिया उमीदवार पद हेतू सर्वांगीण विकास के लिए सतत् संघर्षशील जागरूक शिक्षित,ईमानदार,एवं कर्मठ लोकप्रिय पंचायत मुखिया उम्मीदवार रामचंद्र सिंह महथा को अपना बहुमूल्य वोट क्रम संख्या 6 चुनाव आदमी व पाल युक्त नौका छाप पर मुहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनावें*