कम्प्यूटर ट्रेनिंग को लेकर बैंगलोर में 5 छात्रों का हुआ चयन
संवाददाता- सिकेन्दर मंडल
हजारीबाग – सहायिका वोकेशनल ट्रेनिंग मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। सिस्टर टेरेसा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जिन छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है। उन्हे सम्मानित किया गया। वही सिस्टर ने संवाददाताओं को बताया कि कनहरी हिल रोड स्थित माता सहायिका वोकेशनल ट्रेनिंग मे
कम्प्यूटर ट्रेनिंग लेकर बैंगलोर में 5 छात्रों का हुआ चयन हुआ है। आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रोत्साहन बढ़ाने के विद्यार्थियों को सटिर्फिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु संस्थान से सिलाई मशीन दी गई। यहां पर स्वयं समुहो के द्वारा विभिन्न तरह का कौशल दिया जा रहा है। जिससे छात्र आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
कार्यक्रम मे शिक्षकों के रूप मे जिसमे रिजनल सुपीरियर सिस्टर सरोजा गेरबीयल, सिंदूर प्रखंड की मुखिया शामिल थी। एसडीएम कार्यालय में कार्यरत आदित्य गुप्ता, उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष सिस्टर टेरेसा, अध्यापक मो बरकत, पुष्पा देवी, ललीता देवी, जसमीत कौर, कामेश्वर राम, टेकलाल राम, पुजा देवी, आदि का सहयोग रहा