चुनाव हारने के बाद भी जनसेवा में सक्रिय हैं जीवन मेहता
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग – चुनाव हारने से पहले हर प्रत्याशी समाज सेवा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन अच्छा और सच्चा समाज सेवक चुनाव से पहले भी और चुनाव हारने के बाद भी समाज सेवा में अपने कार्य को जारी रखता है। कटकमसांडी पश्चिमी क्षेत्र से बतौर जिला परिषद सदस्य चुनाव हारने के बाद भी पूर्व प्रत्याशी रहें भाजपा के मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता देखने लायक है। जनता द्वारा दिए गए जनादेश का उन्होंने सम्मान किया है और अपनी हार को सहस्र स्वीकार करते हुए पुनः जनसेवा के कार्य में पूरे सिद्दत से जुट गए।
सोमवार को लूपुंग पंचायत के ग्राम असधीर में काम करने के दौरान एक मजदूर की 11 हजार वोल्ट से करंट मारने के दौरान गिरने से सिर पर गंभीर चोट लगने और गंभीर रूप से जल जाने को की सूचना पर जीवन मेहता ना सिर्फ सक्रिय हुए बल्कि वे खुद घायल मरीज के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और जनसेवा का मिसाल पेश किया। जीवन मेहता ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तो वे भी वहां पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात चिकित्सक के निर्देशानुसार इस जरूरतमंद मरीज को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजवाया और रांची जाने के क्रम में मरीज़ को भाजपा नेता जीवन मेहता ने तत्काल के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी पंहुचाया ।
चुनाव हारने के बाद भी जीवन मेहता द्वारा किए जा रहें इस प्रकार के सेवाभावी सोच को देख लोग उनके दिलेरी और जज्बे को सलाम कर रहें हैं ।