Advertisement
भवनाथपुर ब्लाक गेट के समीप से बाईक हुई चोरी
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
Advertisement
थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के समीप से बीती रात मोटरसाइकिल की चोरी हो गई .मोटरसाइकल मकरी निवासी इम्तियाज अंसारी का बताया गया है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन दिया है .
बीती रात इम्तियाज अंसारी निजी काम से भवनाथपुर आए थे और इसी क्रम में बरात देखने के दौरान अपनी बाइक को ब्लॉक गेट के पास लगा दीए. कुछ देर के बाद लौटे तो बाइक वहां से गायब थी. काफी खोजबीन किया लेकिन गाड़ी उनकी नहीं मिली.