विधायक अमित यादव ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने सोमवार को क्षेत्र में विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। विधायक ने सर्वप्रथम ग्राम गयपहाडी स्थित उक्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके पश्चात ग्राम गैड़ा स्थित परियोजना हाई स्कूल के प्रांगण में बनने वाला 20 कमरों के भवन निर्माण के लिए पूजा अर्चना व फीता काटकर शिलान्यास किया। भवन का निर्माण झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से बीडीएमएस कंट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास का कार्यक्रम रुका था। पंचायत चुनाव संपन्न होते ही क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। हाई स्कूल के प्रांगण के 20 कमरों वाला डबल स्टोरी का भवन बन जाने से स्कूल में कमरों का अभाव नही रहेगा। आगे भी स्कूल में अधूरे कार्य को कालांतर अवधि में पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गयपहाड़ी मुखिया कलावती देवी, दुर्गा प्रसाद, छोटेलाल मेहता, बेड़ोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद, तुलसी प्रसाद, शिवकुमार, अवधेश राय, मुकेश राय, सरयू प्रसाद, श्यामा साव, रामेश्वर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय पासवान, इंद्रदेव यादव, श्रीकांत पांडेय, रंजीत रविदास, चंद्रदीप पांडेय, सिद्धेश्वर राय समेत कई लोग उपस्थित थे।