May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

11 ब्रांड के पान मसालों पर 1 साल के लिए प्रतिबंधित, बेचने और स्टॉक करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Advertisement

11 ब्रांड के पान मसालों पर 1 साल के लिए प्रतिबंधित, बेचने और स्टॉक करने पर होगी सख्त कार्रवाई

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

सिमडेगा- झारखंड में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 11 ब्रांड के पान मसालों को एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है । पान मसालों पर प्रतबंध को लेकर अब अलग जिलों के जिला प्रशासन की ओर से भी सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं । इसी के तहत सिमडेगा अभिहित सह अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कहा कि सिमडेगा में इन प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री और भंडारण पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा अगर कहीं प्रतिबंधित पान मसाला बिक्री करते या भंडारण करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पान मसाला रजनीगंधा, राजनिवास, पानपराग,  शिखर,  दिलरूबा, मुसाफिर, मधुपानमसाला,  विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सोहरत पान मसाला और  पानपराग प्रीमियम पान मसाला को प्रतिबंधित किया गया है । इसका विनिर्माणकर्ता भण्डारण वितरण या बिक्री पर अगले एक वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित लगाया गया है । इसका विनिर्माणकर्ता भण्डारण वितरण या बिक्री पर अगले एक वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित लगाया गया है । उन्होने कहा कोविड-19 के दृष्टिगत सभी खाद्य करोबारियों  होटल मालिकों को सख्त आदेश दिया जाता है कि वे अपने प्रतिष्ठान होटल इत्यादि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । नियमित रूप से मास्क, हैन्डग्लब्स, हैयरनेट एवं सैनिटाइजर तथा समाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से करें. उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि खाद्य कारोबारी बिना लाईसेंस रजिस्ट्रेशन के अपना कारोबार का संचालन कर रहे है जो गैर कानूनी है तथा कुछ खाद्य करोबारी जिन्हें लाईसेंस की आवश्यकता है, वे सिर्फ रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही अपना करोबार चला रहे है । उन्हें सख्त आदेश दिया जाता है कि वे अपना ऑनलाईन लाईसेंस जल्द से जल्द बनवा लें, अन्यथा औचक निरीक्षण के क्रम में पकड़े जाने पर अर्थदण्ड के साथ खाद्य सुरक्षा के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

Related posts

जतरा मेला मुख्य मार्ग का प्रमुख मनोज रजक ने निजी खर्च से कराया दुरुस्त

hansraj

मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना से युवाओं के सपने हुए सच

jharkhandnews24

पैराडाइज संस्था, रांची ने सदर अस्पताल, हजारीबाग के ब्लड बैंक को रक्तदाताओं की सुविधा के लिए छह आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर चेयर उपायुक्त को सौंपा

jharkhandnews24

सदर विधायक कार्यालय में याद किए गए डॉ० श्यामा प्रसाद मुख़र्जी

hansraj

फर्जी सिम कार्ड के साथ 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, ठगी के पैसे से खरीदी गई SUV जब्त, सिमकार्ड बेचने वाला भी बना अभियुक्त

jharkhandnews24

प्रखंड सभागार में 20 सूत्री की बैठक हुई संपन्न लिये गए कई निर्णय

hansraj

Leave a Comment